दलितों का सम्मान केवल भाजपा में सुरक्षित : बेबी रानी मौर्य
जेएनएन बुलंदशहर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि मैं दलित समाज की बेटी हूं मैंने गरीबी के साथ इस स ...और पढ़ें

जेएनएन, बुलंदशहर : भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि मैं दलित समाज की बेटी हूं, मैंने गरीबी के साथ इस समाज की उपेक्षा की स्थिति देखी है। इसलिए इस समाज का मान, सम्मान और स्वाभिमान बचाने के लिए आप मेरे साथ देकर प्रधानमंत्री मोदी एवं योगी के हाथ मजबूत करें। कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों की पार्टी है। जबकि कांग्रेस भैया और बहन की पार्टी है जो चुनाव के बाद इटली चले जाएंगे। सिर्फ भाजपा ही दलितों और गरीबों की चिता कर पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति की मदद करेगी। बुधवार को गंगा नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने ये बातें कहीं।
दरअसल, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यपाल उत्तराखंड बेबी रानी मौर्य का जिले में प्रथम बार आगमन हुआ। जिस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने दलित समाज के लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। सपा, कांग्रेस पर न केवल निशाना साधा बल्कि पीएम और सीएम के हाथ मजबूत करने के लिए दलित समाज से साथ भी मांगा। भाजपा देशहित में कर रही काम
उन्होंने कहा कि जितना सम्मान मुझे भारतीय जनता पार्टी में मिला है, इतना कहीं नहीं मिल सकता। बाबा साहब के सभी पंच तीर्थों की स्थापना भारतीय जनता पार्टी ने की है। इसी पार्टी में महिलाओं का, दलितों का, गरीब और किसानों का सम्मान सुरक्षित है। भाजपा राजनीति सेवा भाव से करती है। दलित समाज के बच्चे कैसे पढ़े, बेटियां कैसे पढ़ें एवं उन्हें वजीफा कैसे मिले, इसकी चिता सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी ने की है। जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने कहा कि भाजपा देशहित में कार्य कर रही है। हर वर्ग एवं देश के विकास के लिए भाजपा में ही संभव है। राम दिवाकर ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को चीनी मिट्टी की डा. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा भेंट की। इस मौके पर मुंशीलाल गौतम, पूर्व विधायक होराम सिंह, विजेंद्र सिंह खटीक विधायक खुर्जा, मीनाक्षी सिंह, संजय माहेश्वरी, संजय चौधरी, कमल मकवाना, वंदना सिंह खटीक, प्रेमपाल सिंह, मलखान सिंह, रवि प्रकाश आदि मौजूद रहे। इन्हें ग्रहण कराई सदस्यता
जाटव समाज के नेम पाल सिंह प्रधान नागलिया सिद्धगढ़ी, राजाराम, ओम प्रकाश, सुरेंद्र कुमार, छत्रपाल सिंह, सुनील कुमार, हरिशंकर सागर, शैलेंद्र कुमार गौतम, सुखपाल सिंह, किशन स्वरूप, राजवीर सिंह, भगवत सिंह, बाबूराम, हर्षवर्धन, जितेंद्र सागर, बृजलाल सिंह, ब्रहम सिंह, शांतिलाल आदि को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।