बुलंदशहर: दो गांवों में दिखे विशाल अजगर, मची अफरातफरी, सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची वन विभाग की टीम
बुलंदशहर के गांव ज्वारखेड़ा के किसान बुधवार सुबह जंगल में पहुंचे तो उन्हें खेत में विशाल अजगर दिखा। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी लेकिन एक ...और पढ़ें

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। कोतवाली देहात क्षेत्र के ज्वारखेड़ा गांव में लोगों ने जंगल में करीब 14 फीट लंबा अजगर देखा तो अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। आखिरकर सांप का रेस्क्यू करने वाले युवक को बुलाया गया। उधर, ककोड़ क्षेत्र के सूबरा गांव में भी खेत में अजगर दिखने से सनसनी फैल गई। यहां भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची।
अजगर को आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा
ज्वारखेड़ा के किसान बुधवार सुबह करीब नौ बजे जंगल पहुंचे तो उन्हें खेत में विशाल अजगर दिखाई दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी, लेकिन एक घंटे बाद भी कोई नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने गांव चांदपुर निवासी आशू कुमार को फोन कर बुलाया। आशू कुमार सांप का रेस्क्यू करता है और उन्हें पकड़कर आरक्षित वन क्षेत्र अथवा नहर किनारे छोड़ देता है। आशू ने अजगर पकड़कर आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया। डीएफओ विनीता सिंह ने बताया कि उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है, यदि ग्रामीणों ने सूचना दी और मौके पर कोई नहीं पहुंचा तो इसकी जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सूबरा गांव में भी दिखा 15 फीट लंबा अजगर
उधर, ककोड़ क्षेत्र के सूबरा गांव निवासी प्रदीप पुत्र महिंद्र के ईख के खेत में बुधवार को अजगर निकलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने अजगर का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। ग्रामीण प्रदीप कुमार ने बताया कि अजगर करीब 15 फीट लंबा था। इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई, लेकिन दो घंटे तक टीम नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण निकट स्थित रजवाहे से अजगर के ईख के खेत में पहुंचने की आशंका जता रहे हैं। वहीं एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अजगर निकलने की सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग की टीम को भेजा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।