Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइकिल व बाइक की भिड़ंत में वृद्ध की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 01 May 2021 10:46 PM (IST)

    धामपुर क्षेत्र के गांव पीपलसाना स्थित बस स्टैंड के पास बाइक और साइकिल की भिड़ंत हो गई। इससे एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया। घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

    Hero Image
    साइकिल व बाइक की भिड़ंत में वृद्ध की मौत

    जेएनएन, बिजनौर। धामपुर क्षेत्र के गांव पीपलसाना स्थित बस स्टैंड के पास बाइक और साइकिल की भिड़ंत हो गई। इससे एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया। घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के गांव पीपलसाना निवासी मुन्नू सिंह अपने बहनोई 70 वर्षीय चंदन सिंह (निवासी गांव पूरनपुर कोटकादर) को साइकिल से गांव तीबड़ी से दवाई दिलाने के लिए गए थे। शुक्रवार रात जब वह लौट रहे थे तो गांव पीपलसाना के बस स्टैंड के निकट उनकी साइकिल की सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। इससे दोनों लोग घायल हो गए। सूचना पर उनके स्वजन मौके पर पहुंचे और दोनों को सीएचसी पर भर्ती कराया। यहां पर हालत गंभीर होने पर दोनों को रेफर कर दिया। स्वजन इन्हें लेकर धामपुर के निजी अस्पताल में जा रहे थे तभी चंदन सिंह ने दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार त्यागी ने बताया कि तहरीर आने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    दो बाइक की टक्कर में मेडिकल स्टोर मालिक की मौत, दूसरा घायल

    बिजनौर मार्ग पर दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार मेडिकल स्टोर संचालक की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

    थाना क्षेत्र के गांव जीवनपुर निवासी 25 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र काशी अपनी बुलेट मोटर साइकिल से गांव जा रहा था। शुक्रवार की देर रात्रि गांव महेश्वरी जट के निकट दीपक की बाइक की विपरीत दिशा की ओर से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पीएचसी लाया गया था। यहां से दोनों का बेहद इलाज के लिए हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर ले जाते समय दीपक की मौत हो गई। दीपक महेश्वरी जट में मेडिकल स्टोर चलाता था। वहीं दूसरी बाइक सवार थाना बढ़ापुर क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर मेहरू उर्फ धर्मूवाला निवासी रिकू उर्फ रणवीर की हालत गंभीर बनी हुई है।