कब्रिस्तान में नमाज पढ़ रहे थे... फिर क्या हुआ जो पुलिस अचानक आकर करने लगी पूछताछ; 10 नामजद-10 अज्ञात पर मुकदमा
बुलंदशहर के अनूपशहर में कब्रिस्तान स्थित हाल में नई परंपरा शुरू करते हुए कुछ मुस्लिमों ने नमाज पढ़ी जिस पर हिंदू पक्ष ने विरोध जताया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की लेकिन लोग वहां से निकल गए। मामले में 10 नामजद और 8-10 अज्ञात के खिलाफ धारा 196(1)बी में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि इस कृत्य से सांप्रदायिक माहौल बिगड़ सकता था।

संवाद सूत्र, अनूपशहर (बुलंदशहर)। नगर के एक कब्रिस्तान में बने हाल में कुछ मुस्लिम लोगों ने नई परंपरा शुरू करते हुए नमाज पढ़ी। इस पर पुलिस ने दस लोगों का नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस उपाधीक्षक गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया है कि एक मार्च 2025 को मोहल्ला मोरी गेट स्थित कब्रिस्तान में बने हाल में मुसलमानों द्वारा नमाज पढ़ने का प्रयास किया गया। जबकि कब्रिस्तान में इस प्रकार नमाज पढ़ने की कोई परंपरा नहीं है।
घटना को लेकर वहां के हिंदुओं ने विरोध प्रकट किया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और नमाज पढ़ने वालों से पूछताछ की गई तो वह चुपचाप वहां से निकल लिए।
ये लोग रहे मौजूद
नमाज पढ़ने वालों में युसूफ निवासी दिल्ली गेट, अफजल व फारूक निवासी मोहल्ला खतियाना, बंटी निवासी मोहल्ला मीरा, शकील निवासी मोहल्ला तकिया, शावान व रईस दानपुरिया, शरीफ निवासी मोहल्ला जामा मस्जिद, साजिद निवासी मोहल्ला नई बस्ती, असलम निवासी मोहल्ला छपेटी तथा 8- 10 अज्ञात लोग मौजूद रहे।
इस कृत्य से माहौल बिगड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए एसआई राकेश कुमार सिंह ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद 10 लोगों को नामजद तथा 8-10 को अज्ञात दर्शाते हुए कोतवाली में धारा 196 (1) बी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।