डीपीबीएस महाविद्यालय में आयोग से नियुक्त पांच नए असिस्टेंट प्रोफेसर का स्वागत
बुलंदशहर, जेएनएन। दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह महाविद्यालय-अनूपशहर में रिक्त चल रहे पदों पर उत्तर प्रदेश उच्चतर सेवा चयन आयोग से पांच असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति हुई है। प्राचार्य ने नवागंतुकों का स्वागत करते हुए सभी से निष्ठा व ईमानदारी से शिक्षण कार्य करने का आह्वान किया। महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. तरुण श्रीवास्तव ने बताया कि काफी समय से महाविद्यालय में कई पद रिक्त चल रहे थे। उत्तर प्रदेश उच्चतर सेवा चयन आयोग से असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हिंदी विभाग में आलोक तिवारी, संस्कृत विभाग में सोहन आर्य, समाजशास्त्र विभाग में अनिल कुमार, गणित विभाग में हरेंद्र कुमार तथा भौतिक विज्ञान विभाग में दीक्षित कुमार का चयन हुआ हैं। नवागंतुक असिस्टेंट प्रोफेसर के चयन पर महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जीके सिंह ने नवागंतुक असिस्टेंट प्रोफेसर से आह्वान किया कि वे अपने जोश को किसी भी कीमत पर कम न होने दें तथा पूरी ऊर्जा व तन्मयता के साथ महाविद्यालय को शिखर तक ले जाने के कार्य में जुट जाएं। प्राचार्य ने विश्वास जताया कि सभी अपने कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ निभाकर किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं आने देंगे। इस अवसर पर डा. पीके त्यागी, डा. चंद्रावती, डा. सीमांत दुबे, लक्ष्मण सिंह व सुनील गर्ग ने सभी नवागंतुकों को महाविद्यालय का पटका पहना कर स्वागत किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।