गला दबा कर की गई थी नाजिया की हत्या
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में गर्भवती नाजिया की हत्या गला दबा कर की गई थी। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति व उसकी प्रेमिका और भाभी को ...और पढ़ें

जेएनएन, बुलदंशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में गर्भवती नाजिया की हत्या गला दबा कर की गई थी। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति व उसकी प्रेमिका और भाभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हापुड़ के कस्बा पिलखुवा के मोहल्ला न्यू शिवाजी नगर निवासी सलीम अहमद की बेटी नाजिया का निकाह पिछले वर्ष 11 फरवरी को यहां के कोतवाली देहात के गांव मिर्जापुर के रहने वाले मुबीन के साथ हुआ था। आरोप है कि दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर नाजिया को प्रताड़ित किया जा रहा था। सलीम ने बताया कि 26 जनवरी को जब वह अपनी बेटी से फोन पर बात कर रहे थे कि अचानक फोन कट गया। दोबारा फोन किया लेकिन फोन ही नहीं उठा। अगले दिन सुबह जब वह बेटी के ससुराल पहुंचे तो बताया कि नाजिया टीबी रोग से पीड़ित थी और इसी वजह से उसकी मौत हो गई। स्वजनों ने पोस्टमार्टम कराने की बात कही लेकिन ससुरालियों ने आनन-फानन में शव को सुपर्द-ए-खाक कर दिया। इसके बाद सलीम ने पहले थाने और फिर जिलाधिकारी से शिकायत कर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। जिलाधिकारी के आदेश पर रविवार को एसडीएम सदर व सीओ सिटी की देखरेख में कब्र से नाजिया के शव को बाहर निकलवाया। इंस्पेक्टर विवेक शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला दबाना आया है। उन्होंने बताया कि सलीम ने अपने दामाद मुबीन, उसकी प्रेमिका तथा नाजिया के जेठ-जेठानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। मुबीन को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपनी प्रेमिका फराह व भाभी रजिया को भी पकड़वा दिया है। बताया कि वह फराह से निकाह करना चाहता था। इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों को जेल भेज दिया है जबकि एक अभी फरार है। -----
मनोज

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।