Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr News: आम के बाग की रखवाली करने वाले की नृशंस हत्या, कपड़े की गठरी में शव बांधकर कुएं में फेंका

    Updated: Sat, 01 Jun 2024 05:38 PM (IST)

    Bulandshahr Crime News In Hindi रामपाल रात का खाना स्वयं बाग में ही बनाते थे जबकि सुबह को उनके घर से खाना आता था। शनिवार को खाना देने पौत्र पहुंचा था। लेकिन रामपाल नहीं मिले थे। स्वजन के अनुसार करीब एक माह पूर्व भी रामपाल के एक हजार रुपए चोरी हो गए थे जिस पर उन्होंने नलकूप का ताला भी बदला था।

    Hero Image
    Bulandshahr News: चौकीदार की हत्या के बाद जांच करने पहुंची पुलिस।

    संवाद सूत्र, जागरण बीबी नगर/बुलंदशहर। आम के बाग के बुजुर्ग चौकीदार की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपितों ने शव को कपड़े में बांधकर नलकूप के कुएं में डाल दिया। एसपी सिटी व सीओ स्याना ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के गांव ढकोली निवासी रामपाल जाटव मध्य गंगा नहर के ढकोली सेहरा पुल के मध्य स्थित आम के बाग में चौकीदार थे। सेहरा निवासी मदनलाल के बाग की रखवाली के लिए स्याना निवासी नरेश ने रामपाल को करीब दो माह पूर्व बाग की रखवाली करने के लिए रखा था।

    शनिवार को रामपाल घर नहीं पहुंचे, तो उनका पौत्र आदी सुबह करीब साढ़े सात बजे बाग में पहुंचा। बाग में उनकी चारपाई खाली व उस पर रक्त के निशान देखकर उसने स्वजन को सूचना दी और रामपाल की नलकूप की छत व आसपास तलाश की। आदी ने पुलिस को बताया कि जब दादा कहीं नहीं मिले, तो नलकूप का ताला तोड़कर अंदर जाकर देखा तो रामपाल का शव कपड़े की गठरी में बंधा कुएं में पड़ा था।

    फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य किए एकत्र

    सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम ने जांच कर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस के अनुसार रामपाल के शव पर 16 से अधिक धारदार हथियार से वार के निशान मिले। चारपाई पर रक्त के निशान व बान तथा पाए पर कटे के मिले। इससे साफ है कि हत्यारोपित ने धारदार हथियार से रामपाल की हत्या कर शव को नलकूप के कुएं में डाल दिया और फरार हो गया।

    ये भी पढ़ेंः Police Encounter: मथुरा पुलिस ने मार गिराया 50 हजार का इनामी बदमाश मुकेश, लिफ्ट देकर बुजुर्ग महिला की लूटी थी आबरू

    पुलिस ने की छानबीन

    रामपाल के पुत्र राजीव ने बताया कि उसके पिता कृषि भूमि को हिस्से व बटाई पर लेकर मजदूरी करते थे। करीब डेढ़ माह से बाग की रखवाली कर रहे थे। एसपी सिटी शंकर प्रसाद व सीओ स्याना भास्कर कुमार मिश्र ने घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    ये भी पढ़ेंः Agra: रात में घर में अकेली प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी कर गया ऐसा काम, होश में आने पर घर देखकर रह गई हैरान

    एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने के उपरांत रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार दूबे ने बताया कि रामपाल के पुत्र पवन ने अज्ञात हत्यारोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।