सांसद ने 90 छात्र-छात्राओं को वितरित किए स्मार्ट फोन
जीसी डिग्री कालेज नंगलाकरन में शनिवार को सांसद डा. भोला सिंह ने छात्र - छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए।

बुलंदशहर, जेएनएन। जीसी डिग्री कालेज नंगलाकरन में शनिवार को सांसद डा. भोला सिंह ने छात्र - छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये।
उन्होंने कहा कि बेटियां पढ़ेंगी, तभी भारत का भविष्य उज्ज्वल होगा। सांसद ने आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही स्टार्टअप, मुद्रा लोन आदि योजनाओं के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तार से समझाया। इस मौके पर विजय गर्ग, विशाल गर्ग, विपुल गर्ग, ज्ञानेन्द्र भारद्वाज, नरेश तायल, सर्वेश लोधी, प्रदीप लोधी, बिल्लू पंडित, गौरव मित्तल आदि मौजूद रहे।
रैली निकालकर बच्चों को स्कूल भेजने की अपील
संवाद सूत्र, जरगवां: रामघाट थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सुमाली में स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर अन्य बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की।
रामघाट थाना क्षेत्र के ग्राम सुमाली स्थित प्राइमरी पाठशाला नगला सुमाली के प्रधानाध्यापक सोमेंद्र सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों ने बैनर के साथ नगला सुमाली में स्कूल चलो रैली निकाली। प्रधानाध्यापक सोमेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा रैली के साथ-साथ घर घर जाकर नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं के माता-पिता से भी अपने अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की।
शराब का ठेका हटाए
जाने की मांग
शिकारपुर : कोतवाली क्षेत्र के वेरीना रोड पर शराबियों के आए दिन हुड़दंग मचाने से व्यापारी परेशान हैं। व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी ऋषिपाल शर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को शराब का ठेका हटाए जाने की मांग की।
व्यापारी नेता वीरेंद्र कुमार गर्ग ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद व्यापारियों की समस्या का कोई हल नहीं निकल पा रहा है। जल्द ही व्यापारी जिला मुख्यालय पर जाकर उच्चाधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या को रखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।