Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट में गूंज रहीं किलकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 16 Feb 2022 10:37 PM (IST)

    जेएनएन बुलंदशहर प्रदेश के पहले मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट में कम वजन वाले बच्चों को माताओं के साथ भर्ती किया जा रहा है। जिससे एमएनसीयू वार्ड में नवजातों की किलकारी गूंज रहीं हैं।

    Hero Image
    मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट में गूंज रहीं किलकारी

    जेएनएन, बुलंदशहर : प्रदेश के पहले मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट में कम वजन वाले बच्चों को माताओं के साथ भर्ती किया जा रहा है। जिससे एमएनसीयू वार्ड में नवजातों की किलकारी गूंज रहीं हैं।

    जिला महिला अस्पताल में पिछले दिनों कंगारू मदर केयर से प्रेरित होकर प्रदेश का पहला मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट (एमएनसीयू) 20 बेड का वार्ड बनाया गया है। जिसमें कम वजन वाले नवजातों को मां के साथ भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। अभी तक 75 नवजातों को भर्ती उपचार किया जा चुका है। जिससे निजी अस्पतालों में नवजात का उपचार नहीं करा पाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। सीएमएस डा. ज्योत्सना कुमारी ने बताया कि जिस प्रकार मादा कंगारू अपने शरीर में प्राकृतिक रूप से बनी थैली में नवजात को सीने से लगाए घूमती है, उसी प्रकार मां भी नवजात को सीने के साथ रखती हैं। यूनिट में प्रसव के बाद मां और शिशु को एक साथ रखने की व्यवस्था है, जिसमें मां अपने बच्चों केएमसी दे सकती है। मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट एमएनसीयू वार्ड का निर्माण होने से मातृ -शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी। जनपद में यह वार्ड एक माडल के रूप में तैयार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ..

    इन्होंने कहा..

    जिला अस्पताल में एमएनसीयू वार्ड मां-नवजात को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। जिला महिला अस्पताल में प्रदेश के पहले मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट हैं। मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट एमएनसीयू वार्ड का निर्माण होने से मातृ -शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी। जनपद में यह वार्ड एक माडल के रूप में तैयार किया गया है।

    - डा. विनय कुमार सिंह, सीएमओ

    comedy show banner