Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बुलंदशहर में बंदर ने महिला का रुपयों से भरे पर्स पर मारा झपट्टा, फिर जो हुआ... सभी के उड़े होश

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 04:44 PM (IST)

    गुलावठी में बंदर और कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं। रामनगर में एक बंदर ने महिला से 18000 रुपये से भरा पर्स छीन लिया जिसमें से कुछ पैसे गायब हो गए। संकटमोचन हनुमान मंदिर के पुजारी पर भी बंदरों ने हमला किया। शराफतुल्ला में एक कुत्ते ने युवक को घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    बंदर ने महिला का रुपए से भरा पर्स पर झपट्टा मारकर छीना

    संवाद सहयोगी, गुलावठी। नगर में बंदर व कुत्तों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है जिससे नगर के लोगों में रोष व्याप्त है। मुहल्ला रामनगर में बंदर ने महिला के हाथ से 18 हज़ार रुपए से भरा पर्स झपट लिया और भागने लगा। महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने बंदर का पीछा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंदर ने पर्स को फाड़ दिया जिससे उसमें रखे रुपये सड़क पर बिखर गए। पर्स में रखे 18 हज़ार रुपए में से 14 हज़ार रुपए महिला को मिल गए, जबकि तीन हजार रुपये गायब हो गए। मुहल्ला रामनगर कर्णपुरी निवासी उषा देवी पत्नी महेंद्र सिंह ने बताया कि वह अहमदानगर गांव से अपने घर लौट रही थी तभी रास्ते में बंदरों ने उसका पर्स झपट लिया।

    इसके अलावा देवलोक कालोनी में स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित देवदत्त कौशिक पर बंदरों ने मंदिर पर ही हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। मुहल्ला शराफतुल्ला में नीरज बंसल पर कुत्ते ने हमला कर उसे घायल कर दिया। जिन्होंंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर एआरवी लगवाया।

    भाजपा जिला प्रतिनिधि संजीव कौशिक ने बताया कि मुहल्ला रामनगर क्षेत्र में बंदरों का आतंक बढ़ रहा है, जिससे आए दिन घटनाएं हो रही है। गत दिनों क्षेत्रीय भाजपा विधायक लक्ष्मीराज सिंह व नगर पालिकाध्यक्ष शैलेश तेवतिया को ज्ञापन देकर बंदरों को पकड़वाने की मांग भी की जा चुकी है, लेकिन पालिका प्रशासन ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है।