Move to Jagran APP

पहलवान सलमान गाजी को एमएलसी ने किया सम्मानित

जेएनएन बुलंदशहर। सिकंदराबाद नगर क्षेत्र के मोहल्ला गद्दीबाड़ा निवासी पहलवान सलमान गाजी के मथुरा में ढाई लाख की कुश्ती जितने के बाद हाजी नवाब कुरैशी के गोदाम पर जोरदार स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 Feb 2021 11:51 PM (IST)Updated: Fri, 26 Feb 2021 11:51 PM (IST)
पहलवान सलमान गाजी को एमएलसी ने किया सम्मानित
पहलवान सलमान गाजी को एमएलसी ने किया सम्मानित

जेएनएन, बुलंदशहर। सिकंदराबाद नगर क्षेत्र के मोहल्ला गद्दीबाड़ा निवासी पहलवान सलमान गाजी के मथुरा में ढाई लाख की कुश्ती जितने के बाद हाजी नवाब कुरैशी के गोदाम पर जोरदार स्वागत किया गया।

loksabha election banner

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी जितेंद्र यादव मुख्य अतिथि रहे। मुख्य अतिथि ने पहलवान सलमान गाजी का फूल मालाओं से स्वागत कर नगद राशि देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि पहलवान सलमान गाजी अपने पिता जीरा खलीफा के नक्शेकदम पर चलकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। मौके पर पहलवान सलमान गाजी के पिता जीरा खलीफा, बुधपाल यादव, प्रकाश, डाक्टर मिक्की, आशकीन, दिलशाद, रहीस, अजीज कुरैशी समेत कई लोग मौजूद रहे।

स्टेट शूटिग चैंपियनशिप में रैनेसा के पांच खिलाड़ियों का चयन

बुलंदशहर। रैनेसा स्कूल शूटिग रेंज के पांच खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करके 43 वीं यूपी स्टेट शूटिग चैंपियनशिप में जगह बनाई है। इससे पहले भी स्कूल के खिलाड़ी सीबीएसई शूटिग चैंपियनशिप में अंडर-14 मैन एयर राइफल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। श्रुति यादव सीबीएसई जोनल प्रतियोगिता में चौथी रैंक हासिल कर चुकीं हैं। इसके अलावा खिलाड़ी लखनऊ में आयोजित 41 यूपी स्टेट प्रतियोगिता में सफल होकर स्कूल का नाम रोशन कर चुके हैं।

मीडिया प्रभारी विक्रांत राज सिरोही ने बताया कि विभिन्न वर्ग में 43वीं यूपी स्टेट शूटिग चैंपियनशिप नोएडा में 26 फरवरी से शुरू होकर आठ मार्च तक आयोजित की जाएगी। स्कूल के मुख्य प्रशासक अभिराग शर्मा, वरिष्ठ प्रशासक विश्वास शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, प्रधानाचार्य प्रवेश मेहरा ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी है।

छोटा परिवार सुखी परिवार, मिलता है योजनाओं का आसानी से लाभ

बुलंदशहर। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को मासिक बैठक आयोजित की गई। इसमें वक्ताओं ने बढ़ती जनसंख्या की रोकथाम को लेकर मंथन किया। इस मसले पर प्रभावी कानून बनाने की सरकार से मांग उठाई।

बैठक में फाउंडेशन अध्यक्ष बबीता तंवर ने कहा कि छोटा परिवार सुखी परिवार होता है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ लोगों तक आसानी से पहुंचता है। जबकि जनसंख्या वृद्धि होने से देश में गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। इसलिए इनका समाधान तलाशना होगा। डा. यतेंद्र सेन ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि होने से बेरोजगारी की समस्या पैदा होती है। देश के विकास पर असर पड़ता है। अमित कुमार ने कहा कि सरकार को एक परिवार को सिर्फ दो बच्चे पैदा करने का कानून लाकर इस समस्या की रोकथाम करनी चाहिए। इस मौके पर सरोज सिंह, अनुभा राय, काजल सिरोही, हेमा राठी, गीता धनकर, शशि चौधरी, सुधा रानी, मोना, संध्या, पवन कश्यप आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.