विधायक ने सरकारी स्कूल में बच्चों के साथ किया भोजन
नगर के बीआरसी केंद्र पर सोमवार को डिबाई विधायक सीपी सिंह ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया।

बुलंदशहर, जेएनएन। नगर के बीआरसी केंद्र पर सोमवार को डिबाई विधायक सीपी सिंह ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे देश के कर्णधार हैं, इसलिए उनका शिक्षित होना जरूरी है। अध्यापक गांवों में जाकर लोगों से संपर्क करें, और बच्चों का स्कूल में प्रवेश कराएं। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होना चाहिए। कुछ स्कूलों में अध्यापकों की संख्या बच्चों के अनुपात से ज्यादा है। वहीं कुछ विद्यालय अध्यापकों के लिए तरस रहे हैं। ऐसे विद्यालयों में जरूरत के अनुसार अध्यापकों की तैनाती की जाए। जो अध्यापक एक ही स्कूल में लंबे समय से डटे हैं, उनके तबादले किए जाएं। उन्होंने उत्तीर्ण छात्रों को पुरस्कार देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अध्यापक मवासी सिंह ने प्रवेश के दौरान अध्यापकों को आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान बीईओ ऋचा शमर, ब्लाक प्रमुख आनंद लोधी, उदयवीर सिंह, पवन कुमार, नेत्रपाल सिंह, राजवीर एडवोकेट समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
गेहूं फसल सहेजने
में जुटे किसान
संवाद सूत्र अहमदगढ़: क्षेत्र में गेहूं की कटाई का कार्य हो रहा है। किसान परिवार के साथ दिन-रात फसल को सहेजने में जुट गए हैं। किसान परिवार फसल को सहेजने में दिन-रात खेत पर ही गुजार रहे हैं। वही काफी किसान मजदूरों के सहारे अपनी फसल की कटाई करा रहे हैं। मजदूरों के साथ-साथ कुछ किसान तो आधुनिक तरीकों से गेहूं की कटाई का कार्य करा रहे हैं। उनके द्वारा मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। ये मशीने गेहूं की कटाई के साथ-साथ पूले भी बांध रही हैं । ऐसे में किसानों का कार्य जहां आसान हो रहा है। हालांकि क्षेत्र के किसान कम्बाइन का सहारा नहीं ले रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।