विधायक ने किया 92 लाख की विकास योजना शिलान्यास
बुलंदशहर जेएनएन। विधायक बिमला सोलंकी ने क्षेत्र के दो गांवों में अपनी निधि व एक गांव में यमुना

बुलंदशहर, जेएनएन। विधायक बिमला सोलंकी ने क्षेत्र के दो गांवों में अपनी निधि व एक गांव में यमुना विकास प्राधिकरण में शामिल होने बाद सड़कों के निर्माण का विधिवत नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। ककोड़ क्षेत्र के एक दर्जन गांव यमुना विकास प्राधिकरण में शामिल हुए है। इसमें विकास का जिम्मा यमुना विकास प्राधिकरण के अधीन है। जिसके तहत अब विकास कार्य चल रहे हैं। इसी क्रम में गांव वैलाना में यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा इंटर लोकिग सड़के व नाली निर्माण के लिए 22 लाख के प्रस्ताव पास किए। जिसका शिलान्यास विधायक बिमला सोलंकी ने सोमवार को गांव में समारोह के तहत किया। उन्होंने बताया कि गांव का विकास ही योगी सरकार की प्राथमिकता है। इसके बाद गांव में बंचावली कर्मवीर के मकान की ओर सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य हेतु स्वीकृत लंबाई 750 मीटर से स्वीकृत 76.54 लाख की लागत से निर्माण होना हैं। विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार जनहित में कार्य कर रही है। गरीबों के लिए तमाम योजनाएं चलायी जा रही है। इसका लाभ पात्रों को मिल रहा है। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। क्षेत्रीय विधायक ने आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों से पार्टी को समर्थन देने की अपील की। मौके पर ब्लाक प्रमुख पति पुष्पेंद्र भाटी, नलिन सिंह सोलंकी, कर्मवीर गुर्जर, धीरेंद्र प्रधान, मेघ सिंह प्रधान, राज सिंह प्रधान, अमित प्रधान वैलाना, बंटी सुनपेड़ा, रविद्र ठेकेदार, संजय भरान, टीटू प्रधान, कटार फौजी, पूर्व प्रधान महेंद्र प्रधान समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
दिव्यांगों ने की राशन कार्ड बनवाने की मांग
संवाद सहयोगी, खुर्जा: दिव्यांगों ने राशन कार्ड बनवाने की मांग करते हुए तहसील पर प्रदर्शन किया। साथ आपूर्ति कार्यालय में पहुंचकर विरोध जताया। वहीं शीघ्र राशन कार्ड बनवाने की मांग की है।
क्षेत्र के गांव हसनगढ़ निवासी दिव्यांग सोमवार को एकत्र होकर तहसील पर पहुंच गए। जहां उन्होंने बताया कि उनके अंत्योदय राशन कार्ड नहीं है। जिसको लेकर वह कई बार शिकायतें भी कर चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिससे नाराज लोगों ने तहसील पर प्रदर्शन किया। साथ ही शीघ्र राशन कार्ड बनवाने की मांग की। वहीं सुनवाई नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। जिस पर आपूर्ति कार्यालय में तैनात कर्मियों ने उन्हें कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।