Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मातारानी के होंगे दर्शन, पर नहीं चढ़ेगा प्रसाद

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 12 Apr 2021 11:22 PM (IST)

    खुर्जा में कोरोना महामारी के बीच इस बार नवरात्र में आज यानि मंगलवार से श्रीनवदुर्गा शक्ति मंदिर में मातारानी के दर्शन तो होंगे लेकिन श्रद्धालु प्रसाद नहीं चढ़ा सकेंगे। इतना ही नहीं चैत्र नवरात्र पर लगने वाला मेला भी इस वर्ष नहीं लगेगा। हालांकि श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में नहीं लग सके। इसको लेकर भी मंदिर समिति ने विशेष प्रबंध किए हैं।

    Hero Image
    मातारानी के होंगे दर्शन, पर नहीं चढ़ेगा प्रसाद

    बुलंदशहर, जेएनएन। खुर्जा में कोरोना महामारी के बीच इस बार नवरात्र में आज यानि मंगलवार से श्रीनवदुर्गा शक्ति मंदिर में मातारानी के दर्शन तो होंगे, लेकिन श्रद्धालु प्रसाद नहीं चढ़ा सकेंगे। इतना ही नहीं चैत्र नवरात्र पर लगने वाला मेला भी इस वर्ष नहीं लगेगा। हालांकि श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में नहीं लग सके। इसको लेकर भी मंदिर समिति ने विशेष प्रबंध किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुर्जा का श्रीनवदुर्गा शक्ति मंदिर जनपद ही नहीं, बल्कि देशभर में प्रसिद्ध है। यहां नवरात्र के दिनों में दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए उमड़ते हैं। चैत्र नवरात्र पर यहां मेले का भी आयोजन किया जाता है। बीते वर्ष कोरोना को लेकर लगे लाकडाउन के कारण यहां मेला नहीं लग सका था। इस बार मेला लगने की तैयारियां शुरू हो गई थी, लेकिन इसी बीच मंदिर समिति ने बढ़ते कोरोना के ग्राफ और शासन के निर्देश पर मेला समेत अन्य दुकानों को नहीं लगाने का निर्णय लिया। हालांकि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खुले रहेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं को एक ही लाइन में शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए प्रवेश करने दिया जाएगा। वहीं मंदिर में प्रवेश करने के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा और प्रसाद भी श्रद्धालु नहीं चढ़ा पाएंगे। मंदिर में श्रद्धालुओं के खड़े होने के लिए लाल रंग के घेरे बनाए गए हैं। जिससे उनके बीच शारीरिक दूरी का पालन हो सकें। उधर मंदिर पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात रहेगा।

    धार्मिक स्थल के गोदाम के ताले तोड़ने का प्रयास

    सिकंराबाद में कोतवाली क्षेत्र के गांव सराय दूल्हा के जंगलों में स्थित चोरों ने धार्मिक स्थल के गोदाम के ताले तोड़ने का प्रयास किया। सफलता नहीं मिलने पर अज्ञातों ने धार्मिक स्थल से सटे गांव निवासी के नलकूप में कूमल कर मोटर चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।