Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News : ट्रैक्टर की टक्कर से गिरा दिया अस्पताल का गेट, लोगों ने ड्राइवर को पकड़ा तो बोला- मैं दोबारा बनवा दूंगा

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 04:05 PM (IST)

    Bulandshehar News in Hindi बता दें कि ट्रैक्टर चला रहे चालक ने ट्रैक्टर के ऊपर गिरे बीम से चालक ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई और एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। स संबंध में सीएचसी प्रभारी डा.आदित्य वर्मा ने बताया कि अस्पताल का मुख्य द्वार ट्रैक्टर की टक्कर लगने से गिर गया है ।

    Hero Image
    चालक ने दोबारा गेट का निर्माण कराने की बात कही है।

    संवाद सूत्र, ऊंचागांव। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य द्वार ट्रैक्टर की टक्कर लगने से धराशाई होकर गिर गया। मुख्य द्वार के गिरने से ट्रैक्टर चालक बाल बाल बच गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्रैक्टर को पकड़े जाने पर चालक ने मुख्य द्वार का निर्माण कराने का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र परिसर में संचालित बाल विकास परियोजना कार्यालय से आंगनबाड़ी केंदों के लिए जा रहे पुष्टाहार से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने शुक्रवार की शाम चार बजे अस्पताल के मुख्य द्वार में टक्कर मारकर धराशाही कर दिया।

    कूदकर बचानी पड़ी जान

    मुख्य द्वार के ऊपर बना बीम ट्रैक्टर के ऊपर जा गिरा। ट्रैक्टर चला रहे चालक ने ट्रैक्टर के ऊपर गिरे बीम से चालक ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई और एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। अस्पताल के मुख्य द्वार के गिरने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया।

    ट्रैक्टर चालक ने टक्कर लगने से गिरे अस्पताल के मुख्य द्वार को पुन: निर्माण कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर स्वास्थ्य कर्मियों ने ट्रैक्टर चालक को छोड़ा। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा.आदित्य वर्मा ने बताया कि अस्पताल का मुख्य द्वार ट्रैक्टर की टक्कर लगने से गिर गया है । जिसका निर्माण कराने के लिए ट्रैक्टर चालक ने आश्वासन दिया है।

    यह भी पढ़ें : UP News : बिहार से लग्जरी कार से आ रहे थे यूपी, नाके पर पुलिस को देखकर बढ़ा दी स्पीड- रोककर ली तलाशी तो खुली पोल