Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहित्यिक पत्रिका शुभोदय का लोकार्पण किया

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 06 Feb 2022 07:48 PM (IST)

    शुभम साहित्य कला एवं संस्कृति संस्था के तत्वावधान में ई-साहित्यिक पत्रिका शुभोदय का लोकार्पण किया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    साहित्यिक पत्रिका शुभोदय का लोकार्पण किया

    बुलंदशहर, जेएनएन। शुभम साहित्य, कला एवं संस्कृति संस्था के तत्वावधान में ई-साहित्यिक पत्रिका शुभोदय के प्रवेशांक का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि साहित्यकार बीके वर्मा शैदी रहे। इस मौके पर शुभोदय पत्रिका के प्रधान संपादक डा. देवकीनंदन शर्मा ने कहा कि समाज को सही दिशा देने में साहित्य की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए साहित्यिक पत्रिकाओं को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। पत्रिका में देश-विदेश के 40 रचनाकारों की रचनाएं प्रकाशित हुई हैं, जो वर्तमान परि²श्य के विविध आयामों को समझने में सहायक हैं। पत्रिका संपादक डा.ईश्वर सिंह तेवतिया ने बताया कि पत्रिका में साहित्यकारों के गीत, कविता, ग•ाल, कहानी, संस्मरण, लेख और व्यंग्य विधाओं को स्थान दिया गया है। समारोह में प्रसिद्ध गीतकार जगदीश पंकज, कहानीकार विपिन जैन, गीतकार संजय शुक्ल और कवि डा. इंद्र कुमार शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता गीतकार योगेंद्र दत्त शर्मा ने तथा संचालन ब्रजराज यादव ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ आयोजित

    संवाद सहयोगी, खुर्जा: नगर के श्रीनवदुर्गा शक्ति मंदिर में वसंत पंचमी के अवसर पर जुगल-जोड़ी सरकार की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान राधा-कृष्ण जुगल जोड़ी सरकार के भवन की विशेष प्रकार से सजावट की गई और श्रृंगार किया गया।

    शनिवार को शाम मंदिर परिसर आयोजित कार्यक्रम में संकीर्तन मंडलियों ने प्रस्तुति दी। इन पर श्रद्धालु खूब झूमे और नृत्य किया। उसके बाद छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया।

    मंदिर के सदस्य अनिल महाराजा ने बताया कि जुगल-जोड़ी सरकार का प्राण-प्रतिष्ठा दिवस हर वर्ष वसंत पंचमी के दिन मनाया जाता है।

    बदरखा में होली रखने

    को लेकर विवाद

    संवाद सूत्र, छतारी: होली रखने के लिए पहले से ही जगह चिह्नित होती है और वसंत पंचमी के दिन हर साल होली रखी जाती है। गांव बदरखा-सिरबास में शनिवार को वसंत पंचमी पर होली रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस ने शांत कराया।