खुशबू मिस फेयरवेल, अर्थ चौधरी बनें मिस्टर फेयरवेल
स्याना नगर स्थित बीडीएम पब्लिक स्कूल के कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12 के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी गयी। शनिवार को स्कूल में आयोजित विदाई समारोह का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक अशोक गर्ग ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया।

जेएनएन, बुलंदशहर। स्याना नगर स्थित बीडीएम पब्लिक स्कूल के कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12 के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी गयी।
शनिवार को स्कूल में आयोजित विदाई समारोह का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक अशोक गर्ग ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अशोक गर्ग ने कहा कि विदाई शब्द ही मन को परेशान कर देता है। लेकिन इसके पीछे खुशी छिपी होती है। जिसके बाद छात्र-छात्राएं भविष्य के नये आयामों को प्राप्त करते है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को संकल्प लेकर आगे बढ़ना चाहिये, कि वो उत्तम लक्ष्य प्राप्ति तक अपना प्रयास जारी रखें। स्कूल प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने बताया कि विदाई समारोह के दौरान अर्थ रस्तोगी को मिस्टर फेयरवेल व खुशबू चौधरी को मिस फेयर वेल के ताज से नवाजा गया। समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कक्षा 12 के विद्यार्थियों को उपहार भी भेंट किये। इस दौरान कमल सिंह, जगवीर सिंह, प्रवीन कुमार, सतपाल सिंह, सोमलता त्यागी व अमित त्यागी आदि मौजूद रहे।
खिलौना मेले में डीपीएस ने किया प्रतिभाग
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत नई दिल्ली में शनिवार को आयोजित भारत खिलौना मेला में जनपद से डीपीएस स्कूल की पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। यह मेला वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से दो मार्च तक जारी रहेगा।
दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डा. एचएस वशिष्ठ ने बताया कि आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत नई दिल्ली में चार दिवसीय भारत खिलौना मेला का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। मेले में स्कूल के पांच की बच्चों की टीम ने हिस्सा लिया। इससे का उद्देश्य बच्चे शिक्षा के नैतिक व संस्कारित पहलुओं को जान सके। खिलौना मेला से एक तरफ खिलौना कारीगर, निर्माता, वितरक व निवेशकों को आर्थिक मजबूती मिलेगी। दादा-दादी और माता-पिता बच्चों को पहले परी और जानवर, राजा-रानी समेत अनेक कहानियों के माध्यम से नैतिक संस्कार प्रदान करते थे। वहीं कार्य अब खिलौना उद्योग करेगा। उन्होंने आगे कहा हमारा उद्देश्य बच्चों को खेल विधि के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।