Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट की 660 मेगावाट यूनिट का संचालन शुरू, आज पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

    Updated: Fri, 30 May 2025 12:10 AM (IST)

    टीएचडीसी द्वारा खुर्जा में निर्मित सुपर थर्मल पावर प्लांट की 660 मेगावाट यूनिट का संचालन शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कानपुर से वर्चुअल रूप से इसका लोकार्पण करेंगे। 1320 मेगावाट क्षमता वाले इस प्लांट से उत्तर-प्रदेश उत्तराखंड और राजस्थान को बिजली मिलेगी। जीरो वाटर वेस्ट तकनीक का इसमें प्रयोग किया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट की 660 मेगावाट यूनिट का लोकार्पण

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। टीएचडीसी (टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन) द्वारा खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट का निर्माण पूरा हो चुका है। वहीं 1320 मेगावाट क्षमता के प्लांट में 660 मेगावाट की एक यूनिट का वाणिज्यिक संचालन भी शुरू हो चुका है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दूसरी यूनिट का ट्रायल करते हुए उसे शुरू करने की तैयारी तेजी से चल रही है। शुक्रवार दोपहर यानी आज कानपुर में कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्लांट की पहली यूनिट का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं।

    खुर्जा के गांव दशहरा, दशहरी, जहानपुर, रूकनपुर और ऊंचागांव की 1200.82 एकड़ भूमि पर 11089.42 करोड़ की लागत से टीएचडीसी द्वारा प्लांट बनाया गया है। जिसका शिलान्यास नौ मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था। 

    1320 मेगावाट क्षमता वाले इस प्लांट में 660-660 मेगावाट की दो अलग-अलग यूनिट हैं, जिसमें से 660 मेगावाट की एक यूनिट का विगत 26 जनवरी 2025 को ट्रायल के बाद व्यवसायिक संचालन शुरू कर दिया गया है, लेकिन औपचारिक रूप से उसका शुभारंभ नहीं हाे सका था। 

    अलीगढ़ सब स्टेशन के जरिए ग्रिड के माध्यम से आपूर्ति दी जा रही है। प्लांट से उत्तर-प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में आपूर्ति दी जानी है। इसके साथ ही दूसरी यूनिट का भी ट्रायल चल रहा है। अब आज यानि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानपुर से 660 मेगावाट की एक यूनिट का वर्चुअल लोकार्पण दोपहर करीब 2:45 बजे करेंगे, जिसके बाद तीन राज्यों में विद्युत सप्लाई नियमित रूप से दी जाने लगेगी। 

    लोकार्पण में शामिल होने के लिए बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ और हाथरस के सांसद पहुंचेंगे। वहीं खुर्जा, सिकंद्राबाद, शिकारपुर, स्याना, डिबाई, अनूपशहर, बुलंदशहर सदर के विधायक, भाजपा के जिलाध्यक्ष समेत अन्य लोग शामिल होंगे। जिसको लेकर गुरुवार को प्लांट के अधिकारी और कर्मी तैयारियों में जुटे रहे। दोपहर करीब दो बजे प्लांट में कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।

    उत्तर-प्रदेश को मिलेगी अधिक बिजली

    1320 मेगावाट वाले इस प्लांट से उत्तर-प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में विद्युत आपूर्ति की जाएगी, जिसमें उत्तर-प्रदेश में 64.7 प्रतिशत, राजस्थान 21.3, उत्तराखंड 3.9 प्रतिशत आपूर्ति दी जाएगी। वहीं, कुछ प्रतिशत आपूर्ति गैर आवंटित क्षेत्र के लिए रखी गई है।

    जीरो वाटर वेस्ट तकनीक का हो रहा प्रयोग

    थर्मल पावर प्लांट में जीरो वाटर वेस्ट तकनीक का प्रयोग करके बिजली को उत्पादित किया जा रहा है। इससे पर्यावरण स्वच्छ रहेगा। साथ ही जल स्त्रोत का दुरुपयोग भी नहीं होगा। 

    बिजली उत्पादित होने के बाद पानी को प्लांट में लगे पौधों के लिए प्रयोग में लाया जाता है। इससे पानी का दुरुपयोग नहीं होता है। साथ साथ ही प्लांट परिसर में पानी को एकत्र करने के लिए बनाए गए दो तालाब में सोलर प्लेट के माध्यम से 11 मेगावाट विद्युत आपूर्ति की जा रही है।

    एसडीएम और सीओ ने लिया जायजा

    खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट में प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से 660 मेगावाट की एक यूनिट का लोकार्पण की जानकारी होने पर एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय, सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान प्लांट में पहुंच गए। जहां उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही प्लांट के अधिकारी और कर्मियों से वार्ता भी की।

    कानपुर से प्रधानमंत्री द्वारा शुक्रवार दोपहर को खुर्जा के गांव दशहरा स्थित टीएचडीसी में 660 मेगावाट की यूनिट का लोकार्पण वर्चुअल रूप से किया जाएगा। जिससे बिजली व्यवस्था बेहतर होगी। यह जनपद के लिए हर्ष की बात है।

    -श्रुति, जिलाधिकारी बुलंदशहर