Bulandshahr News: न्यायालय परिसर में युवक ने कर दी ये गलती, पुलिस ने भेजा जेल
खुर्जा न्यायालय परिसर में वीडियो बनाकर फेसबुक पर डालने के आरोप में पुलिस ने रिजवान चौधरी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसीजीएम न्यायालय के पेशग ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, खुर्जा (बुलंदशहर)। न्यायालय परिसर में वीडियो बनाकर फेसबुक पर प्रसारित करने वाले आराेपित के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। साथ ही उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
एसीजीएम न्यायालय के पेशगार सोनी रूहेला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि रिजवान चौधरी निवासी गांव वाजिदपुर विगत 16 मई को अपने निजी मुकदमें के संबंध में पेशी पर आया था। जहां न्यायालय कक्ष में एक वीडियो (रील) बिना अनुमति के रिकार्ड करवाई। जिसमें आपत्तिजनक एवं भड़काऊ गीत का प्रयोग किया गया।
साथ ही उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। काेतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि मामले में रिजवान चौधरी समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।