Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में हुई मैराथन में काजल रहीं प्रथम

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 07:09 PM (IST)

    जेएनएन बुलंदशहर दिल्ली में हुई मैराथन में काजल शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके चलते उन्हें ट्राफी और सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। वहीं दो कंपनियों ने धावक को भविष्य के लिए प्रायोजक करने का निर्णय लिया।

    Hero Image
    दिल्ली में हुई मैराथन में काजल रहीं प्रथम

    जेएनएन, बुलंदशहर, दिल्ली में हुई मैराथन में काजल शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके चलते उन्हें ट्राफी और सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। वहीं दो कंपनियों ने धावक को भविष्य के लिए प्रायोजक करने का निर्णय लिया।

    खुर्जा तहसील क्षेत्र के गांव देवराला निवासी काजल शर्मा धावक के रूप में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। बीते 21 मार्च को दिल्ली के विनोद नगर स्थित स्पो‌र्ट्स काम्पलैक्स स्टेडियम में मैराथन आयोजित की गई थी। तीन घंटे की मैराथन के लिए 42 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी। जिसमें करीब 300 से अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे थे। जिसमें काजल शर्मा ने भी भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। काजल ने 2.59 घंटे में 35.6 किलोमीटर की दूरी तय की। जिस पर उन्हें प्रथम स्थान मिला। जिसके लिए उन्हें ट्राफी और सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिविर में 42 व्यक्तियों का हुआ परीक्षण

    बुलंदशहर

    बुधवार को टीएचडीसी द्वारा परियोजना प्रभावित गांव दशहरा में बहुउद्देशीय एक दिवसीय चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें कैलाश अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मुकद्दर गनी, टेक्नीशियन अंजली, सामान्य रोग परीक्षण राजकीय चिकित्सालय मुनि से डा. प्रवेश सैनी, रिकू सिंह, ध्रुव शेखर पहुंचे। शिविर में 42 ग्रामीणों का चेकअप किया गया। साथ ही उन्हें दवा भी वितरित की गईं। शिविर के दौरान आठ व्यक्तियों की आंखों में मोतियाबिद पाया गया। जिनको टीएसडीसी द्वारा निश्शुल्क ऑपरेशन आमंत्रित किया गया।

    अनुभवों के आधार पर सीखना चाहिए

    बुलंदशहर: एनआरईसी महाविद्यालय में शिक्षकों के कौशल संवर्धन के लिए रिसर्च मेथोडोलॉजी, स्टेटिस्टिकल एनालिसिस एंड मेंटरशिप विषय पर कार्यशाला चल रही है। जिसके तीसरे दिन विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे और अपने अनुभवों को साझा किया।

    बुधवार को कार्यशाला के सुबह के सत्र में रिसोर्स पर्सन के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कालेज की मनोविज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. पूनम फोगाट और असिस्टेंट प्रोफेसर डा. नित्या प्रकाश उपस्थित रहीं।