दिन के रात भी हो रही सर्द, कड़ाके की सर्दी छुड़ा रही कंपकंपी
करीब सप्ताह भर से तापमान में गिरावट हो रही है। दिन के साथ रात भी सर्द हो रही हैं। सोमवार को भी पारा लढ़कने का असर बना रहा। कोल्ड डे के साथ कोल्ड वेब का असर बढ़ा रहा। कड़ाके की सर्दी लोगों की कपकपी छुड़ाती रही। गलन भरी सर्दी का प्रकोप झेलने को लोग मजबूर रहे। मौसम विभाग ने अभी हाड़ कंपकंपा देने वाली सर्दी से राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है।

जेएनएन, बुलंदशहर। करीब सप्ताह भर से तापमान में गिरावट हो रही है। दिन के साथ रात भी सर्द हो रही हैं। सोमवार को भी पारा लढ़कने का असर बना रहा। कोल्ड डे के साथ कोल्ड वेब का असर बढ़ा रहा। कड़ाके की सर्दी लोगों की कपकपी छुड़ाती रही। गलन भरी सर्दी का प्रकोप झेलने को लोग मजबूर रहे। मौसम विभाग ने अभी हाड़ कंपकंपा देने वाली सर्दी से राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है।
सोमवार को दिन की शुरुआत धुंध के साथ हुई। दिन चढ़ने तक इसका देखा गया। दोपहर के समय सूर्यदेव के दर्शन तो हुए, लेकिन धूप की चमक फीकी रहने से हाड़ कपकपा देने वाली सर्दी से राहत नहीं मिल सकी। वहीं, अधिकतम तापमान में रविवार के मुकाबले दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। पारा 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस पर थमा रहा। ऐसे लोगों को गलन भरी सर्दी सताती रही। जिससे बचने के लिए हीटर, ब्लोअर और अलाव का सहारा लेना पड़ा। हरी सब्जी एवं गर्म चीजों का करें इस्तेमाल
केवीके के मौसम विज्ञानी डा. रामानंद पटेल के अनुसार पारा नीचे आ रहा है। जिसकी वजह से सर्दी में इजाफा हो रहा है। अभी फिलहाल इससे राहत मिलने वाली नहीं है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। लापरवाही बरतने पर सर्दी की चपेट में आ सकते हैं। ठंड के बचाव के लिए काढ़ा एवं गर्म पानी पीते रहें। खाने में भी हरी सब्जी एवं गर्म चीजों का इस्तेमाल बढ़ा दें। वहीं, किसान भी खेतों की निगरानी करते रहे। खेतों में नमी बनाए रखें। उधर, पशुपालक भी पशुओं का ध्यान रखें। पशुओं को सुबह देर से पशुशाला से निकालें। शाम को जल्दी बंद कर दें। पशुशाला को टाट-पट्टी से कवर्ड करके रखें।
-----------------------
प्रशांत.....
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।