Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइपीएस अमित वर्मा ने गोद लिया प्राथमिक विद्यालय

    आइपीएस अमित वर्मा ने गोद लिया प्राथमिक विद्यालय

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 01 Jul 2022 11:38 PM (IST)
    Hero Image
    आइपीएस अमित वर्मा ने गोद लिया प्राथमिक विद्यालय

    आइपीएस अमित वर्मा ने गोद लिया प्राथमिक विद्यालय

    बुलंदशहर, जेएनएन। जनपद के मूल निवासी आइपीएस अमित वर्मा ने अपने पैतृक गांव के प्राथमिक विद्यालय को गोद लिया है। विद्यालय गोद लेने को उन्होंने डीएम से पत्राचार किया था। डीएम ने आइपीएस अमित वर्मा की पहल की सराहना की है। आइपीएस अमित वर्मा जिले के लखावटी ब्लॉक के गांव बहादुरपुर पसौली के मूल निवासी हैं। वर्तमान में वह एसआइटी मुख्यालय लखनऊ में तैनात हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आइएएस व आइपीएस अफसर व सांसद तथा विधायकों से प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेने की अपील की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री की अपील पर गत दिनों डीएम चंद्रप्रकाश सिंह से पत्राचार कर अपने गांव का प्राथमिक विद्यालय गोद लेने की इच्छा जताई थी। जिलाधिकारी ने अमित वर्मा को उनके गांव का प्राथमिक विद्यालय गोद दे दिया। डीएम ने अमित वर्मा की इस पहल की सराहना की है। इसी विद्यालय में आइपीएस के पिता ने शिक्षा ग्रहण की है। इस पहल से जहां विद्यालय की स्थिति में बदलाव होगा, वहीं अन्य अफसर भी प्राथमिक विद्यालय को गोद लेने के लिए प्रेरित होंगे। इन्होंने कहा... जनपद के आइपीएस अमित वर्मा ने अपने गांव का प्राथमिक विद्यालय गोद लेकर सराहनीय कार्य किया है। अन्य अफसरों को भी दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। - चंद्रप्रकाश सिंह ,डीएम

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें