Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंखों के रोग और बचाव की दी जानकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 24 Sep 2021 10:39 PM (IST)

    अरनिया क्षेत्र स्थित सीएचसी में आयोजित हुई कार्यशाला में लोगों को आंखों के रोग और उनसे बचाव के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही कई मरीजों की आंखों की जां ...और पढ़ें

    Hero Image
    आंखों के रोग और बचाव की दी जानकारी

    बुलंदशहर, जेएनएन। अरनिया क्षेत्र स्थित सीएचसी में आयोजित हुई कार्यशाला में लोगों को आंखों के रोग और उनसे बचाव के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही कई मरीजों की आंखों की जांच करते हुए उन्हें निश्शुल्क परामर्श दिया गया।

    शुक्रवार को गांव मुनि स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र चिकित्सालय छटीकरा और बाजना द्वारा नेत्र रोगों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने बताया कि शरीर का सबसे नाजुक अंग आंखे ही होती हैं। इसलिए आंखों की देखरेख करना बेहद जरूरी है। अगर आंखों की देखरेख करने में लापरवाही बरती गई, तो जिदगी भर परेशानी उठानी पड़ सकती है। उन्होंने लोगों को आंखों के रोग, उनसे बचाव आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कई मरीजों की आंखों की जांच करते हुए उन्हें परामर्श दिया। इसमें सीएचसी डा. प्रवीण कुमार, डा. इबी सुंदरम, एके शर्मा, अनिल कुमार, राजकुमार, सुभाष सिंह, एसके मिश्रा, सुरेंद्र आदि रहे। निश्शुल्क जांच शिविर में 80 रोगियों की जांच

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलंदशहर। नगर के शनि मंदिर रोड स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल में शुक्रवार को निश्शुल्क दंत रोग जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान रोगियों के विभिन्न रोगों की जांच की गयी। इस दौरान दांतों को कैसे सही रखें और उसकी सुरक्षा करें, इस बारे में चिकित्सकों ने बताया। शिविर में डा. अमित व डा. सानिया मसूद ने मरीजों की जांच की। आए मरीजों में दंत रोग के कमजोर होने, कीड़ा लगने व पायरिया के मरीजों की संख्या ज्यादा रही। शिविर में डाक्टरों ने मरीजों को इन बीमारियों से निपटने और दांतों को कैसे सुरक्षित रखें, इसकी जानकारी दी। शिविर का शुभारंभ हास्पिटल के निदेशक डा. जावेद ने किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में गरीब मरीजों को बेहतर व सस्ती सेवाएं देने की बात कही। शिविर में 80 से ज्यादा मरीजों की जांच की गयी।