Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम ब्रांच करेगी भारत के नक्शे से छेड़छाड़ की जांच

    बुलंदशहर भारत के नक्शे से छेड़छाड़ के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद अब विवेचना क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है। वहीं शिकायतकर्ता अधिवक्ता ने बुधवार को कोतवाली में अपने बयान दर्ज कराए और ट्विटर के स्क्रीन शाट की कापी भी पुलिस को उपलब्ध कराई।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 30 Jun 2021 11:14 PM (IST)
    Hero Image
    क्राइम ब्रांच करेगी भारत के नक्शे से छेड़छाड़ की जांच

    बुलंदशहर : भारत के नक्शे से छेड़छाड़ के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद अब विवेचना क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है। वहीं शिकायतकर्ता अधिवक्ता ने बुधवार को कोतवाली में अपने बयान दर्ज कराए और ट्विटर के स्क्रीन शाट की कापी भी पुलिस को उपलब्ध कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर द्वारा पेश किए गए मानचित्र में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाया गया था। हालांकि विरोध के चलते ट्विटर ने उसे हटा भी दिया। मोहल्ला मुरारीनगर निवासी अधिवक्ता एवं बजरंगदल के प्रांत सहसंयोजक प्रवीण भाटी ने पुलिस को तहरीर दी थी। इस आधार पर सोमवार रात पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी व पालिसी हेड अमृता त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। प्रवीण भाटी बुधवार को कोतवाली पहुंचे। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने विवेचना क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी है।

    बोले एसएसपी..

    ट्विटर प्रकरण में मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचना क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है। विधिक राय के मुताबिक वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

    - संतोष कुमार सिंह, एसएसपी बुलंदशहर।

    14 को किया जिला बदर

    बुलंदशहर : अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व के न्यायालय में विचाराधीन गुंडा एक्ट के मुकदमों के आरोपितों को एडीएम वित्त एवं राजस्व सहदेव मिश्रा ने सीमा से निष्कासित यानि जिला बदर किया है। छह में से चार को छह-छह माह और दो को तीन-तीन माह के लिए जिला बदर किया गया है।

    जिला बदर होने वालों में कलुआ, छोटे उर्फ सोमदत्त, दिलशाद उर्फ छुट्टनिया उर्फ शक्का सुद्दीन निवासीगण अनूपशहर को छह-छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। जबकि ओमवीर और लोकेश को निवासीगण कुढैनी रामघाट को तीन-तीन माह के लिए जिला बदर किया गया है। उधर, न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवींद्र कुमार ने विकास निवासी दौलताबाद औरंगाबाद, भोलू, शाकिर, मुल्ला निवासीगण मौहल्ला सरायकाजी, अरबाज, शादाब निवासी गण विश्राम वाली गली भवन देवीपुरा कोतवाली नगर तथा ककोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम रौनी सलोनी निवासीगण सतेंद्र उर्फ छोटू और राजीव शर्मा को जिला बदर घोषित किया है।