Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना काल में लगी आधार कार्ड बनवाने को कतारें

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 12 Oct 2020 08:46 PM (IST)

    वर्तमान में आधार कार्ड एक बेहद जरूरी कागजात के तौर पर इस्तेमाल होने लगा है। सरकारी योजनाओं से लेकर बैंक आनलाइन आवेदन बिजली कनेक्शन राशन कार्ड तमाम कार्यो के लिए आधार का होना जरूरी है लेकिन आधार कार्ड बनवाना भी उतना ही कठिन होता जा रहा है।

    कोरोना काल में लगी आधार कार्ड बनवाने को कतारें

    बुलंदशहर, जेएनएन। वर्तमान में आधार कार्ड एक बेहद जरूरी कागजात के तौर पर इस्तेमाल होने लगा है। सरकारी योजनाओं से लेकर, बैंक, आनलाइन आवेदन, बिजली कनेक्शन, राशन कार्ड तमाम कार्यो के लिए आधार का होना जरूरी है, लेकिन आधार कार्ड बनवाना भी उतना ही कठिन होता जा रहा है। कोरोना काल में आधार कार्ड बनवाने वालों की भीड़ बढ़ गई है। प्रधान डाकघर से लेकर उपडाकघरों पर लंबी लाइन देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना काल से पहले आधार के लिए इतनी मारामारी नहीं थी, जितनी अब हो रही है। लाकडाउन के बाद करीब चार महीने तक आधार कार्ड बनने बंद हो गए थे। इसके बाद कोरोना के डर से कुछ लोग घरों से बाहर नहीं निकले, लेकिन अनलाक होने के बाद से धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती जा रही है। नए आधार कार्ड बनवाने के साथ संशोधन कराने वालों की भीड़ उमड़ रही है। हालात यह हैं कि आधार कार्ड के लिए चार-चार दिन तक का भी इंतजार करना पड़ रहा है। अंसारी रोड स्थित प्रधान डाकघर पर सुबह से ही लग जाती है। लंबी लाइनें होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को यही हाल रहा।

    आइडी हो गई थी लाक

    आधार कार्ड जारी करने के लिए सेंटरों को दी गई आईडी लाक हो गई। दो दिन तक आईडी लाक रही है। इसके बाद शनिवार-रविवार को छुटटी रही। इसके कारण चार दिन तक आधार कार्ड नहीं बन सके। सोमवार को सुबह आइडी अनलाक होने के बाद आधार कार्ड बनाने और संशोधन का काम शुरू किया गया।

    31 उपडाकघरों में आधार की सुविधा

    जिले में प्रधान डाकघर समेत 31 उपडाकघरों पर आधार कार्ड मशीन लगी हुई है, लेकिन इनमें से 28 सेंटरों पर ही आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। इनमें दो सेंटरों की आइडी लाक है और खानपुर का सिस्टम खराब हो गया है। इसे सही करने के लिए दिल्ली भेजा गया है। अफसरों का कहना है कि तीन सेंटरों पर फिलहाल दिक्कत है। बाकी सेंटरों पर आधार बनाए जा रहे हैं।

    पता बदलने के लिए आनलाइन सुविधा

    अफसरों का कहना है कि आधार कार्ड में पता संशोधन के लिए आनलाइन सुविधा दी जा रही है। यदि सिर्फ पता बदलवाना है तो इसके लिए आनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। पते के लिए आनलाइन आवेदन में कोई शुल्क भी नहीं है। आसानी से पता बदलवाया जा सकता है।

    इन्होंने कहा..

    तीन सेंटरों पर सिस्टम में दिक्कत आने के कारण बंद हैं। 28 सेंटरों पर कोविड-19 नियमों के साथ आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। दो दिन आइडी लाक होने के चलते सिस्टम बंद रहे। इसी कारण भीड़ लगी होगी। अब आइडी अनलाक हो गई है।

    - केएस यादव, डाक अधीक्षक