Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एयरपोर्ट की जमीन पर भी अवैध निर्माण...मामला संज्ञान में आया तो प्रशासन अलर्ट मोड पर... 112 पर केस दर्ज

    By Jagran News Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Sat, 25 Oct 2025 02:52 PM (IST)

    Bulandshahr News : जेवर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए ली गई जमीन पर अवैध निर्माण करने वाले 112 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई अवैध निर्माण की लगातार शिकायतों के बाद की है। पहले नोटिस जारी किया गया था, लेकिन आदेश का पालन न करने पर केस दर्ज किया गया। प्रशासन ने आगे भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image

    एयरपोर्ट के लिए अधिगृहीत जमीन पर अवैध निर्माण करने वाले 112 लोगों पर केस दर्ज। (प्रतीकात्मक फोटो)


    जागरण संवाददाता जेवर (बुलंदशहर): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए अधिगृहीत जेवर के छह गांवों में 1181.27 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ जेवर व रबूपुरा कोतवाली में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

    पुलिस ने जेवर के रन्हेरा और रबूपुरा के नगला हुकुम सिंह में अवैध निर्माण करने वाले 112 लोगों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण सहित बीएनएस की उचित धाराओं में मुकदमे पंजीकृत किए हैं। क्षेत्रीय लेखपालों की जांच के बाद शिकायत का संज्ञान लेकर उपजिलाधिकारी जेवर ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस व प्रशासन की टीमों को तुरंत निर्माण कार्य बंद कराने के आदेश दिए थे। पुलिस मुकदमे पंजीकृत करने के बाद ऐसे लोगों पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है, ताकि आगे कोई अवैध निर्माण न कर सके। एयरपोर्ट के स्टेज दो के फेज एक में जेवर के रन्हेरा, कुरैब, करौली बांगर, दयानतपुर, वीरमपुर व मुढरह सहित छह गांव की 1181.273 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। अधिग्रहण के बाद ज्यादातर किसानों के बैंक खातों में प्रतिकर की धनराशि भेज दी गई है। इसी चरण में करौली बांगर, रन्हेरा, कुरैब गांव का विस्थापन होना है। इन गांव के कुछ किसानों के मकानों का सर्वे और मूल्यांकन होने के बाद उनका भी प्रतिकर किसानों को दिया जा रहा है। कुछ किसान प्रतिकर की धनराशि से गांव में दूसरी जगह दोबारा से मकानों का दोगुना मुआवजा और विस्थापन टाउनशिप में प्लाट के लालच में अवैध निर्माण कर रहे हैं। इसकी वजह से एयरपोर्ट परियोजना लागत राशि बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही सरकार शासन प्रशासन की छवि भी धूमिल हो रही है। अवैध निर्माण को दोबारा से प्रतिकर देने से राज्य सरकार को बहुत बड़ी वित्तीय क्षति भी झेलनी पड़ेगी। तहसील प्रशासन ने सर्वे करा ऐसे लोगो को चिह्नित कर नोटिस जारी किए, लेकिन अवैध निर्माण नहीं रुका। क्षेत्रीय लेखपालों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह ने जेवर व रबूपुरा कोतवाली पुलिस को 14 अक्टूबर को शिकायत भेजी थी। रबूपुरा पुलिस ने नगला हुकुम सिंह के 90 और जेवर पुलिस ने रन्हेरा के 22 लोगों के खिलाफ मुकदमे पंजीकृत किए हैं।