बुलंदशहर में न्यायालय में मुकदमा वापस न लेने पर पति जुबैर अब्बास ने पत्नी कुनूत जैहरा को तीन बार तलाक बोल दिया। न्यायालय कक्ष में तलाक सुनकर कुनूत बेहोश हो गईं। पीड़िता के अनुसार पति ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया और इनकार करने पर गाली-गलौज करते हुए तलाक दिया। होश आने पर कुनूत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। न्यायालय में विचाराधीन मुकदमा वापस लेने से इनकार करने पर पति ने महिला को तीन बार बोलकर तलाक दे दिया। न्यायालय कक्ष में तलाक की बात सुनकर महिला बेहोश होकर वहीं जमीन पर गिर गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कोतवाली शिकारपुर क्षेत्र के मोहल्ला मंड़ी निवासी महिला कुनूत जैहरा पुत्री ताहिर हुसैन ने बताया कि उसका एक पारिवारिक वाद न्यायालय में चल रहा है। इसी के चलते बीते दिनों दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए न्यायालय में बुलाया गया था।
पहले मुकदमा वापस लेने का बनाया था दबाव
आरोप है कि न्यायालय कक्ष में बातचीत के दौरान महिला पर उसके पति जुबैर अब्बास ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया तथा पीड़िता के इन्कार करने पर पति गाली-गलौज करते तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। यह सुनकर महिला कोर्ट में ही बेहोश होकर जमीन पर गिर गई और मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
होश आने पर पुलिस के पास पहुंची महिला
होश में आने पर महिला ने कोतवाली पहुंच तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उसके पति जुबैर अब्बास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के उपरांत साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।