गर्भवती पत्नी को पति ने नहर में दिया धक्का, थाना जाकर लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट; दहेज हत्या का आरोप
बुलंदशहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक गर्भवती महिला को उसके पति और उसके दोस्त ने नहर में धक्का दे दिया। महिला के पिता ने आरोप लगाया है कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने के कारण हत्या की गई है। पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया है।

संवाद सूत्र, बुलंदशहर। पति दोस्त के साथ मिलकर गर्भवती पत्नी को कार से नहर में घुमाने ले गया। पति ने पत्नी को नहर में धक्का देकर डुबा दिया। गुस्साए महिला के मायके पक्ष के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। नहर में महिला की तलाश को एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है।
महिला के पिता ने आरोपी पति पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने का आरोप लगाते हुए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी पति व उसके दोस्त को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
यह है पूरा मामला
चोला थाना क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी रंजीत पुत्र खिच्चू सिंह ने बताया कि उनकी 23 वर्षीय पुत्री हिमांशी का विवाह चार मार्च 2022 को ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर बकसुवा निवासी विशाल पुत्र प्रीतम के साथ किया था। दंपती के पास डेढ़ वर्षीय पुत्री आराध्या है। उनकी पुत्री छह माह की गर्भवती थी।
आरोपी ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये व कार की मांग करते थे। इसके चलते घर पर उसकी पुत्री को ससुर, सास व ननद मारपीट करते थे। रविवार की शाम को उन्हें पुत्री के घर झगड़े की सूचना मिली थी, जिसके चलते वह वाहन से हसनपुर बकसुवा गांव पहुंचे।
पुत्री को घर पर मौजूद न पाकर आरोपी पति से पूछताछ की गई। आरोपी पति ने पत्नी के गुम होने की जानकारी दी। साथ ही थाने में भी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले की पुलिस से शिकायत की गई। इस पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पति व उसके दोस्त को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी पति से पूछताछ की गई। पूछताछ में पति ने बताया कि वह दोस्त के साथ इको कार से पत्नी हिमांशी को रविवार को मांट ब्रांच गंग नहर पर घुमाने के बहाने लाया था। वहां पर उसने पत्नी को नहर के पानी में धक्का देकर डुबा दिया। सोमवार को गुमराह करने के उद्देश्य से आरोपी पति ने पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी के दोस्त की इको कार को भी कब्जे में ले लिया है।
सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि महिला की तलाश में एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। अभी तक सफलता नहीं मिली है। तलाश के लिए नहर के पानी को कम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
गांव की एक युवती से अवैध संबंध का आरोप
हिमांशी के परिजनों का आरोप है कि आरोपी पति के गांव निवासी युवती से अवैध संबंध हैं। उक्त युवती का घर पर भी आना-जाना रहता था, जिस कारण घर में खूब क्लेश होता था। समाज के लोगों द्वारा समझाने के बावजूद आरोपी पति की समझ में नहीं आया। अवैध संबंधों के चलते ही हिमांशी की हत्या की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।