Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवानी हत्याकांड: हत्यारोपी पति दोषी करार, आजीवन कारावास

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 09 Aug 2021 11:13 PM (IST)

    अरनिया निवासी विवाहिता की शादी के चार वर्ष बाद पति द्वारा दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर दी गई थी। मामले में अब अपर सत्र न्यायाधीश त्वरित न्याया ...और पढ़ें

    Hero Image
    शिवानी हत्याकांड: हत्यारोपी पति दोषी करार, आजीवन कारावास

    जेएनएन, बुलंदशहर। अरनिया निवासी विवाहिता की शादी के चार वर्ष बाद पति द्वारा दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर दी गई थी। मामले में अब अपर सत्र न्यायाधीश त्वरित न्यायालय द्वितीय न्यायाधीश दानिश हसनैन ने आरोपित पति को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 24 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि वादी महेश सिंह निवासी गांव रतनपुर थाना औरेया ने अरनिया थाने पर 13 नंवबर 2017 को तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपनी पुत्री शिवानी उर्फ रंगोली का विवाह 28 मई 2013 को अरनिया निवासी प्रदीप सिंह के साथ किया था। शादी के बाद उनकी पुत्री ने एक बच्ची को जन्म दिया। वर्ष 2015 में दामाद प्रदीप ने उनकी छोटी पुत्री मोनी की शादी भी अपने भाई से करा दी थी। साथ ही शादी में दहेज की मांग की थी। शादी में मांग के अनुरूप दहेज न मिलने से आरोपित प्रदीप खफा था। इसी के चलते उसने 13 नवंबर 2017 को उनकी पुत्री शिवानी के सीने पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल के बाद आरोपित प्रदीप के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। वहीं, अब न्यायालय ने दोनों पक्षों के गवाहों के बयानों और साक्ष्यों का अवलोकन कर आरोपित प्रदीप को दोषी माना है।

    जलभराव में तेज रफ्तार बाइक निकलने के विरोध पर हमला, दो घायल

    सिकंदराबाद। क्षेत्र के मोहल्ला पत्थरबाड़ा में जलभराव के दौरान तेजी से बाइक निकालने का विरोध करने पर दबंगों ने दो लोगों को लोहे की राड व डंडों से हमला कर दिलाया। जिसमें दोनों के सिर फूट गए। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला पत्थरबाड़ा निवासी राजकुमार सैनी पुत्र टीकम सैनी ने बताया कि रविवार की शाम बरसात बंद होने के बाद वह पड़ोसी जगदीश सैनी के साथ बाजार से सब्जी लेने जा रह था। रास्ते में सड़क पर जलभराव हो रहा था। इसी दौरान सिरौंधन रोड निवासी बाइक सवार दो लोगों ने जलभराव के दौरान बाइक तेजी से निकाला, जिससे गंदे पानी उनके साथ साथ आसपास के लोगों के कपड़ों व चेहरे पर गिरा। जिसका विरोध करने पर आरोपित फिर से तेजी से बाइक लेकर पहुंचे और उनसे अभद्रता शुरू कर दी। लोगों ने विवाद शांत कराया, लेकिन कुछ देर बाद ही आरोपित अपने दस पन्द्रह साथियों के साथ दोनों को घेर लिया और लोहे की राड व डंडे आदि से हमला कर दिया। जिसमें दोनों सिर में लगी चोट से लहुलुहान हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार को सरकारी अस्पताल भिजवाया। पीड़ितों ने दो नामजद समेत अज्ञातों के खिलाफ तहरीर दी है।