Bulandshahr News: विशालकाय अजगर शिकार के बाद गन्ने के खेत में कर रहा था आराम, मजदूर का पैर पड़ा तो मचा हंगामा
Bulandshahr News Python Rescue ईंख के खेत में शिकार करने के बाद आराम से बैठा था अजगर। मजदूरों को जब अजगर दिखा तो अफरातफरी मच गयी। पहले उसे पकड़ने की क ...और पढ़ें

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। खुर्जा क्षेत्र के गांव बिजलीपुर खेड़ा स्थित ईंख के खेत में अजगर के निकलने से अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ लिया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया गया। अजगर ने किसी जानवर को भी निवाला बनाया हुआ था।
शाेर मचाते हुए भागे मजदूर
खुर्जा क्षेत्र के गांव बिजलीपुर खेड़ा निवासी मनवीर के खेत में सोमवार को ईंख की फसल को बांधने के लिए मजदूर लगे हुए थे। ईंख को बांधते समय एक मजदूर का पैर अजगर पर पड़ गया। जिस पर वह शोर मचाता हुआ बाहर की तरफ भाग निकला। शोर सुनकर अन्य मजदूर भी बाहर आ गए और उन्होंने अजगर होने की सूचना ग्रामीणों को दी। जानकारी होने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
लोगों ने अजगर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। जिस पर उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचित किया। सूचना पर अरनिया वन रेंजर निम्मी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और उन्होंने अजगर को पकड़ लिया। जिसकी लंबाई करीब 10 फुट के आसपास थी और अजगर ने किसी जानवर को अपना निवाला भी बनाया हुआ था। टीम ने अजगर को पल्लाझाल के निकट सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।