Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेडी बियर से किया हाल-ए-दिल बयां

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2021 11:28 PM (IST)

    वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेडी डे को मनाने के लिए युवाओं में उत्साह बना रहा। अपने प्रिय से हाल-ए-दिल बयां करने के लिए उन्होंने टेडी बियर खरीदा। जिसको ...और पढ़ें

    Hero Image
    टेडी बियर से किया हाल-ए-दिल बयां

    जेएनएन, बुलंदशहर। वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेडी डे को मनाने के लिए युवाओं में उत्साह बना रहा। अपने प्रिय से हाल-ए-दिल बयां करने के लिए उन्होंने टेडी बियर खरीदा। जिसको लेकर बाजार में तरह-तहर के आकर्षक आफर्स की भरमार रही। विभिन्न डिजाइन और कलर के टेडी बियर ने भी युवाओं को खूब लुभाया। इनमें भी कपल्स के लिए मैसेज लिखे हुए और रेड पर्पल कलर के टेडी बियर की खास डिमांड रही। साथ ही अपने दोस्त या परिवार वालों को खुश करने के लिए लोगों ने दिल, रोज और ग्रीटिग कार्ड भी खूब खरीदे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साइज के टेडी बियर दुकानों पर सजे रहे

    बुलंदशहर के अंसारी रोड, कृष्णा नगर बाजार, चौक बाजार आदि में तो खुर्जा में कालेज रोड, गांधी रोड, सुभाष रोड स्थित गिफ्ट सेंटरों पर लव बर्डस, कपल और फैमिली के लिए अलग-अलग तरह के टेडी बियर सजे रहे। इसमें भी लोग अपने लिए कुछ खास खोजने में लगे रहे। हर साइज के टेडी बियर दुकानों पर युवाओं को लुभाते रहे। एक टेडी की कीमत 500 से 4000 रुपये और जोड़ी टेडी की कीमत 1000 से 5000 रुपये रही। जबकि 1000 रुपये में टेडी बियर ब्रोच खरीदने की भी धूम रही।

    कांबो बाक्स की भी रही डिमांड

    बाजार में वैलेंटाइन डे को लेकर सेवन डे कांबो बाक्स को खरीदने का भी क्रेज दिखा। इसमें टेडी, चाकलेट, रोज, कार्ड, परफ्यूम, पर्स और रिग का काम्बो पैक शामिल रहा। इसकी कीमत भी अलग-अलग रेंज में रही। दुकानदारों की माने तो यह सेवन कांबो बाक्स 2000 से 5000 रुपये तक कीमत में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जितने बडे़ टेडी बियर होते हैं, उतनी ही उनकी कीमत भी बढ़ जाती है। युवतियां बड़ा टेडी खरीदना ज्यादा पसंद कर रही है।