Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haj Yatra 2026: हज यात्रा के लिए इन आजमीनों का चयन, कितने पैसे लगेंगे- कब तक करना है जमा? यहां जानें

    हज यात्रा 2026 के लिए बुलंदशहर से 386 आजमीने-हज का चयन हुआ है। उन्हें 20 अगस्त तक 152300 रुपये की पहली किश्त जमा करनी होगी। यह राशि एसबीआई या यूनियन बैंक के खाते में जमा की जाएगी। आवेदन फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज 25 अगस्त तक लखनऊ स्थित हज कमेटी के कार्यालय में भेजने होंगे। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

    By prashant Gaud Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 18 Aug 2025 03:56 PM (IST)
    Hero Image
    इस बार हज यात्रा के लिए जिले से 386 आजमीने-हज का हुआ चयन।

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। बुलंदशहर (वि) : हज यात्रा 2026 की चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है। हज कमेटी ने प्रदेशभर से 18,695 आजमीने-हज का चयन किया है। इनमें जिले के जिले से 386 आजमीने-हज शामिल हैं। इन्हें 20 अगस्त तक पहली किश्त जमा करने का मौका दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण केंद्र प्रभारी हाजी नूर मौहम्मद कुरैशी ने बताया कि हज यात्रा 2026 के लिए आजमीने हज का चयन हो चुका है। चयनित प्रत्येक आजमीने-हज को पहली किश्त की धनराशि 1,52,300 रुपये जमा करनी है, जिसे हज कमेटी की निर्धारित पेय स्लीप पर एसबीआइ या यूनियन बैंक आफ इंडिया के खाते में 20 अगस्त तक जमा करनी होगी।

    यह धनराशि जमा करते समय पेयस्लिप पर बैंक रिफरेंस नंबर लिखना होगा। बैंक रिफरेंस नंबर प्रत्येक कवर हेड के मोबाइल नंबर पर एसएमएस से भेजा गया है। हज कमेटी की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in या हज सुविधा एप से आनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआइ से भी धनराशि जमा करने की सुविधा दी है, जो 24 घंटे उपलब्ध है।

    यह प्रपत्र संलग्न कर 25 अगस्त का भेजना होगा आवेदन फार्म

    चयनित सभी आजमीने हज को आवेदन फार्म के साथ स्वप्रमाणित घोषणा पत्र, जमा की गई राशि की पेय स्लिप की प्रति, निर्धारित प्रारूप पर मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र, स्वयंहस्ताक्षरित अन्तरराष्ट्रीय पासपोर्ट की छाया प्रति संलग्न करनी होगी।

    इसे सचिव उप्र राज्य हज समिति, मौलाना अली मियां मैमोरियल हज हाऊस, सरोजिनी नगर लखनऊ के पते पर 25 अगस्त तक रजिस्टर्ड-स्पीड पोस्ट डाक से भेजना होगा। बैंक पेय स्लिप, मेडिकल फिटनेस प्रपत्र हज कमेटी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

    ऊपर कोट स्थित जिला हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण केंद्र से भी इसे प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिले की हज हेल्प लाइन 9412503151, 9219123333 पर संपर्क किया जा सकता है।