Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर लिफ्टिग में गुड्डी ने जीता स्वर्ण पदक

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jan 2021 06:33 AM (IST)

    गाजियाबाद में आयोजित हुई पावर लिफ्टिग प्रतियोगिता में खुर्जा की महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। नगर पहुंचने पर स्वजन व अन्य लोगों ने विजेता प्रतिभागी ...और पढ़ें

    Hero Image
    पावर लिफ्टिग में गुड्डी ने जीता स्वर्ण पदक

    जेएनएन, बुलंदशहर। गाजियाबाद में आयोजित हुई पावर लिफ्टिग प्रतियोगिता में खुर्जा की महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। नगर पहुंचने पर स्वजन व अन्य लोगों ने विजेता प्रतिभागी का फूलमाला से जोरदार स्वागत किया।

    गाजियाबाद के मोदीनगर निवाड़ी में बीते 23 और 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिग एसोसिएशन द्वारा सीनियर पावर लिफ्टिग प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी। इसमें विभिन्न वर्गों के करीब 800 खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे। खुर्जा निवासी जिम ट्रेनर गुड्डी शर्मा पत्नी सोनू ने 340 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता। बेहतर प्रदर्शन के चलते गुड्डी का चयन नेशनल पावर लिफ्टिग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ गुरुवार को उनका अन्य खिलाड़ियों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इसमें पल्लवी, श्वेता शर्मा, प्रीति, संजू चौधरी, सोनू शर्मा, आरती वर्मा, दीपक, नीशू, शेखर, डा. दीपक, नेहा शर्मा, तुषार आदि रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में चारू बनीं एक दिन की प्रधानाचार्या

    अंतरराष्ट्रीय बालिका सप्ताह के तहत शिकारपुर नगर के आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुरुवार को कक्षा 10 की छात्रा चारू गौड़ को एक दिन की प्रधानाचार्या बनाया गया। जिसने पूरे दिन स्कूल में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए जरूरी कागजातों पर हस्ताक्षर किए। एक दिन के लिए बनी प्रधानाचार्या ने विद्यालय में एक नया नियम लागू किया। जिसके तहत नर्सरी से कक्षा 12 तक की कक्षाओं के सुपरविजन के लिए चार कोआर्डिनेटर की तैनाती किए जाने का प्रस्ताव रखा, जो मैनेजमेंट कमेटी ने स्वीकार करते हुए लागू कर दिया। प्रबंधक कमल कुमार ने कहा कि इस नियम से बच्चों की पढ़ाई एवं एक्टिविटी पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। कार्यक्रम में छात्रा अंबे भारद्वाज, देविका वर्मा, तनीषा बरगौती, आरती चौधरी आदि ने भाग लिया। प्रधानाचार्य दुलीप कुमार शर्मा ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।