Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांचवीं पास करने वाली छात्राओं का अगली कक्षा में कराएं प्रवेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2022 05:53 PM (IST)

    कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और वन स्टाप सेटर की संयुक्त बैठक में उन्होंने कार्यक्रमों की प्रगति जारी साथ ही जरूरी निर्देश दिए।

    Hero Image
    पांचवीं पास करने वाली छात्राओं का अगली कक्षा में कराएं प्रवेश

    बुलंदशहर, जेएनएन। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इसमें सर्वप्रथम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला कार्ययोजना एवं प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। पांचवीं उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं का छठी और आठवीं उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं का नौवीं कक्षा में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए। प्रोत्साहन के लिए पुरस्कृत करने के अलावा प्रत्येक ग्राम सभा में कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए निर्देशित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में वन स्टाप सेंटर की स्थापना एवं क्रियान्वयन पर भी मंथन किया गया। वन स्टॉप सेंटर की स्थापना के लिए भूमि के चयन प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में राजकीय संप्रेक्षण गृह में स्पान्सरशिप योजना, फोस्टर केयर योजना का हाल भी पता किया। इसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में आठ बच्चो को स्पान्सरशिप योजना का लाभ दिया जा रहा है। बाल कल्याण समिति के माध्यम से चार बच्चों को फोस्टर केयर योजना के तहत फोस्टर केयर में दिया गया है। चाइल्ड लाइन को उपयुक्त स्थान पर स्थापित करने पर चर्चा की गई। बैठक में सीडीओ अभिषेक पांडेय, समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र सिंह, बीएसए अखंड प्रताप सिंह, एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी आदि मौजूद रहे।

    छात्राओं को वितरित

    किए स्मार्ट फोन

    संवाद सहयोगी, खुर्जा: ब्रह्मानंद महिला महाविद्यालय में छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। फोन पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। निष्ठा, हिना, खुशबू, कोमल, रूबी आदि ने बताया कि यह स्मार्ट फोन उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाएंगे।