Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganga Expressway को लेकर बड़ी अपडेट, फिनिशिंग काम हो रहा... इस महीने से फर्राटा भरेंगे वाहन

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 05:06 PM (IST)

    Ganga Expressway Update | बुलंदशहर में गंगा एक्सप्रेस-वे के पहले पॉकेट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। सड़क निर्माण पूरा हो गया है और फिनिशिंग का काम जारी है। मेरठ से बदायूं तक 130 किलोमीटर का निर्माण पूरा हो चुका है। अक्टूबर तक एक्सप्रेस-वे के शुरू होने की उम्मीद है जिससे लोगों को समय और धन की बचत होगी।

    Hero Image
    गंगा एक्सप्रेस-वे के फिनिशिंग वर्क को अंतिम रूप देने में जुटा यूपीडा।

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस-वे के पहले पाकेट का निर्माण कार्य का फिनिशिंग वर्क का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। सड़क निर्माण का कार्य भी पूरा हो चुका है। अब फिनिशिंग कार्य किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन ने गंगा एक्सप्रेस-वे के संचालन की टाइमलाइन अक्टूबर निर्धारित की है। हालांकि पहले पाकेट का निर्माण कार्य टाइम लाइन से पहले ही पूरा हो जाएगा। जिससे लोगों सहूलियत के साथ ही धन व समय की बचत भी होगी।

    मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। स्याना तहसील के आठ गांव में 10 किलोमीटर गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। जिले की सीमाते सटा गढ़मुक्ततेश्वर तहसील के सदरपुर गांव पर इंटरचेंज का निर्माण भी पूरा हो चुका हैं।

    मेरठ से बदायूं तक 130 किलोमीटर के पाकेट में गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यूपीडा अब एक्सप्रेस-वे के फिनिशिंग वर्क को पूरा कराने में जुटा है। अगस्त तक मेरठ-बदायूं पाकेट का हिस्सा पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। एक्सप्रेस-वे के तीसरे पाकेट में पहले पाकेट की अपेक्षा निर्माण कार्य काफी पीछे हैं।

    शासन ने पिछले दिनों एक्सप्रेस-वे का निर्माण अक्टूबर तक पूरा करने की समयावधि निर्धारित की है। अक्टूबर माह में एक्सप्रेस-वे से यातायात का संचालन शुरू हो जाएगा। जिले की सीमा से सटे सदरपुर इंटरचेंज से स्याना और अनूपशहर तहसील के गांव सिर्फ 30 किलोमीटर के दायरे के लाेगों को सहूलियत होगी।

    परियोजना पर एक नजर

    मेरठ से प्रयागराज तक बना रहा एक्सप्रेस-वे

    स्ट्रक्चर / सुविधा संख्या
    आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) 7
    बड़े पुल 14
    छोटे पुल 127
    अंडरपास 375
    डायमंड इंटरचेंज 8
    ओवर ब्रिज 28
    मुख्य टोल 2
    परियोजना की अनुमानित लागत ₹36,404 करोड़
      

    मेरठ से बदायूं तक के 130 किलोमीटर के पाकेट में कंट्रक्शन का काम पूरा हो चुका है। फिनिशिंग का कार्य कराया जा रहा है। अगस्त तक फिनिशिंग का कार्य पूरा हो जाएगा।

    - आरसी मोघा, एक्सईएन यूपीडा