शादी में हलवा और पनीर खाकर लौटे 181 बराती अचानक करने लगे उल्टी... मची अफरा-तफरी, गांव में लगा मेडिकल कैंप
बुलंदशहर के जहांगीराबाद में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 181 से अधिक बरातियों को फूड प्वॉइजनिंग हो गई। 21 बरातियों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जिनमें से 10 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने खाने के सैंपल लिए हैं। बताया गया कि बरातियों ने गाजर का हलवा और पनीर की सब्जी खाई थी।

संवाद सूत्र, जहांगीराबाद (बुलंदशहर)। अहार क्षेत्र के गांव रसूलपुर चासी से शादी समारोह में खाना खाकर लौटे 181 बराती को फूड प्वॉइजनिंग हो गई। हालत बिगड़ने पर 21 बरातियों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। इसमें 10 का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
वहीं, गांव रसूलपुर चासी में दुल्हन पक्ष व अन्य ग्रामीण ने खाना खाने के बाद कोई शिकायत नहीं की। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने खाने के सैंपल लिए हैं।
बरात से लौटने के बाद ग्रामीण हुए बीमार
सोमवार की शाम नगर के मोहल्ला रामगढ़ी निवासी बबलू पुत्र सतवीर बरात लेकर गांव रसूलपुर चासी में स्वर्गीय होती सिंह की पुत्री से विवाह करने गया था। बरात में 200 से अधिक बराती शामिल हुए। पूर्व सभासद गजराज सिंह व सुभाष चंद्र ने बताया कि बरातियों ने विवाह समारोह में खाना खाया और वापस जहांगीराबाद लौट आए।
रात में ही बरातियों को उल्टी और घबराहट की शिकायत होने लगी। 181 बरातियों की हालत बिगड़ी तो अफरा तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में 20 से ज्यादा बरातियों को नगर के सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से 10 बरातियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बरात में गाजर का हलवा और पनीर की सब्जी खाई थी
मामले की जानकारी लगने पर कार्यवाहक सीएमओ डॉ. मंजू अग्रवाल स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मोहल्ला रामगढ़ी पहुंच गई और कैंप लगाकर 150 से अधिक बरातियों का उपचार किया। बरातियों का कहना है कि उन्होंने विवाह समारोह में गाजर का हलवा और पनीर की सब्जी खाई थी। वहीं, कार्यवाहक सीएमओ अपनी टीम के साथ गांव रसूलपुर पहुंची और शादी समारोह में शामिल स्वजन व ग्रामीणों से जानकारी ली, लेकिन वहां सब लोग स्वस्थ मिले।
फूड इंस्पेक्टर मुनेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि पनीर की सब्जी, गाजर का हलुआ व गुलाब जामुन के नमूने लिए हैं। नमूनों को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जहांगीराबाद के मोहल्ला रामगढ़ी में स्वास्थ्य कैंप में बरातियों की जांच करते चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी।
10 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा
इस संबंध में कार्यवाहक सीएमओ का कहना है कि फूड प्वॉइजनिंग की चपेट में आए लोगों का उपचार किया जा रहा है। दस लोगों को जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। सभी की हालत में सुधार है। गांव रसूलपुर चासी में किसी ग्रामीण ने खाने से हालत बिगड़ने की कोई शिकायत नहीं की है। उधर, मंगलवार की सुबह विवाह की रस्म अदा करने के बाद दुल्हा दुल्हन को लेकर घर पहुंच गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।