आठ हजार खाकी वाले कराएंगे चुनाव, सभी तैयारियां पूरी
सदर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सहारनपुर मुजफ्फरनगर शामली गाजियाबाद मेरठ बागपत हापुड़ से जिले में फोर्स पहुंच चुका है। वहीं सीआरपीएफ और पीएसी की भी कंपनियां शनिवार को शहर में पहुंच चुकी है।
बुलंदशहर, जेएनएन। सदर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, हापुड़ से जिले में फोर्स पहुंच चुका है। वहीं, सीआरपीएफ और पीएसी की भी कंपनियां शनिवार को शहर में पहुंच चुकी है। इसके अलावा शनिवार को जिलाधिकारी और एसएसपी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव संबंधी जानकारी ली। एसएसपी ने चुनाव सेल में पहुंचकर पूरी जानकारी की। यह फोर्स रहेगी सुरक्षा में तैनात
चार एडीशनल एसपी, 13 सीओ, 450 दारोगा, 2500 सिपाही, 2200 होमगार्ड तो पुलिस विभाग से तैनात रहेंगे। इनमे दूसरे जिलों से आने वाले पुलिसकर्मी भी शामिल है। इसके अलावा सीआरपीएफ की तीन कंपनियां और पीएसी की चार कंपनियां भी शामिल है। वहीं, रिक्रूटमेंट की संख्या भी तीन हजार के करीब रहेगी। कुछ रिक्रूटमेंट दूसरे जिलों से भी बुलाए गए हैं। इसी फोर्स के साथ शनिवार की शाम को फ्लैग मार्च भी निकाला जाएगा। वहीं, लोकल पुलिस पिछले एक सप्ताह से लगातार पैदल मार्च कर रही है। आज रवाना होंगी पोलिग पार्टियां
एडीएम रवींद्र कुमार एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिग पार्टियों को रविवार की शाम मंडी परिसर से उनके गंतव्य को रवाना कर दिया जाएगा। उनके खाने से लेकर सोने और रहने की व्यवस्था हर मतदान केंद्र पर कर दी गई है। बवाल से निपटने को बनाई रणनीति
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने हर मतदान केंद्र पर इतना फोर्स रहेगा कि यदि किसी भी शरारती तत्व ने शरारत करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना पुलिस के अलावा एलआइयू और अन्य खुफिया एजेंसियों को लगाया गया है। इस तरह से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
जिला प्रशासन की तरफ से लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। कभी कपों का पिरामिड बनाकर कभी मशाल जुलूस निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें। रैली निकालकर भी जागरूक किए गए। इंफो न्यूमेरिक
3,88,476 : सदर सीट पर कुल मतदाता है।
2128 - सदर सीट पर बुजुर्ग मतदाता है।
579 - सदर सीट पर कुल मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
05 - सदर सीट पर आदर्श और सेल्फी मतदेय स्थल है।
01 - पिक मतदेय स्थल है। इन्होंने कहा..
चुनाव में किसी भी सूरत में गड़बड़ नहीं होने दी जाएगी। हर शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही है। यदि कोई बवाल होता है तो पुलिस निपटने में सक्षम है।
संतोष कुमार सिंह, एसएसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।