Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आचार्य देवो भव: अवार्ड से सम्मानित हुए अनुभव गुप्ता

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 Sep 2021 09:45 PM (IST)

    जेएनएन बुलंदशहर हरियाणा में डिजिटल इंडिया के तहत एक भव्य समारोह में नगर क्षेत्र में डिजिटल इंडिया योजना के माध्यम से कम्प्यूटर शिक्षा देने के लिए ईश्वर एजूकेशनल सोसाइटी संस्था के अनुभव गुप्ता को सम्मानित किया गया।

    Hero Image
    आचार्य देवो भव: अवार्ड से सम्मानित हुए अनुभव गुप्ता

    जेएनएन, बुलंदशहर: हरियाणा में डिजिटल इंडिया के तहत एक भव्य समारोह में नगर क्षेत्र में डिजिटल इंडिया योजना के माध्यम से कम्प्यूटर शिक्षा देने के लिए ईश्वर एजूकेशनल सोसाइटी संस्था के अनुभव गुप्ता को सम्मानित किया गया। नगर में पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार द्वारा देश के होनहार शिक्षकों को सम्मानित करने के उदेश्य से हरियाणा में डिजिटल इंडिया के तहत एक समारोह आयोजित कर शिक्षकों को अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम में नगर क्षेत्र में डिजिटल इंडिया योजना के माध्यम से कम्प्यूटर शिक्षा देने और समाज को डिजिटल साक्षर बनाकर छात्रों को रोजगार दिलवाने में साथ देने के लिए नगर के अनुभव गुप्ता को भी उक्त समारोह में आचार्य देवो भव: अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के सोनीपत के मेयर निखिल मदान, महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद गिरी महाराज, रिटायर्ड मेजर जनरल पीके सहगल, बॉलीवुड से अमन वर्मा ने देश के अलग अलग स्थानों से आए शिक्षकों को सम्मानित किया। हरियाणा में सम्मान प्राप्त करने के बाद नगर में लौटे अनुभव गुप्ता एवं उनके साथ शशांक गुप्ता का रेलवे रोड पर स्थित ईश्वर एजूकेशनल सोसाइटी संस्था पर मौजूद संस्था के दर्जनों छात्र छात्राओं ने उनका स्वागत किया।

    भानुप्रताप का माला पहनाकर किया स्वागत

    बुलंदशहर: दि बार एसोसिएशन के महासचिव भानु प्रताप सिंह को सपा का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया। साथ ही उन्होंने अपने विचार रखे।

    मंगलवार को दि बार एसोसिएशन परिसर में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अधिवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि भानु प्रताप सिंह को समाजवादी पार्टी का जिला उपाध्यक्ष मनोनित किया गया है। वह अपने कर्तव्य के प्रति पूरी ईमानदारी से कार्य करते हैं। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने भानु प्रताप सिंह का फूलमाला पहनाते हुए स्वागत किया। साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए खुशी का इजहार किया। इसमें सौरभ गोयल, नागेश सिंह, हेमंत राघव, आकिल, उमरदराज, भूपेंद्र तोमर, नरेश चौधरी, केके शर्मा, राजकुमार, अरुण सुजात उल्लाह आदि रहे।