Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संक्रमित होने पर घबराएं नहीं, बरतें सावधानी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 30 May 2021 10:55 PM (IST)

    भारत विकास परिषद सेवार्थ शाखा के वर्चुअल समर कैंप का रविवार को छठा दिन रहा। इसमें डा. रेशमा अग्रवाल ने कोरोना वायरस से बचाव और सावधानी बरतने की जानकारी दी।

    Hero Image
    संक्रमित होने पर घबराएं नहीं, बरतें सावधानी

    बुलंदशहर, जेएनएन। भारत विकास परिषद सेवार्थ शाखा के वर्चुअल समर कैंप का रविवार को छठा दिन रहा। इसमें डा. रेशमा अग्रवाल ने कोरोना वायरस से बचाव और सावधानी बरतने की जानकारी दी।

    वर्चुअल समर कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मंत्री नवीन कुमार ने किया। डा. रेशमा अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस हवा में तीन घंटे तक रहता है। इससे बचने के लिए मास्क जरूर लगाएं। एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखें। बाहर से आने पर तुरंत हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करें। उन्होंने संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन कराने की सलाह दी। संक्रमित होने पर घबराने की बजाय सावधानी बरतें। चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार कराएं। नवीन कुमार, विनीत आर्य ने भी कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता लाने और सतर्कता बरतने पर जोर दिया। अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल ने बताया कि समर कैंप में रविवार को करीब 60 महिला, बच्चे और सदस्य शामिल हुए। जिला महिला संयोजिका मधुबाला वर्मा ने बताया कि सातवें दिन अनुपम शर्मा कोरोना काल में आनलाइन पढ़ाई की समस्याएं दूर करेंगी। मेघा जालान ने समर कैंप का समापन वंदे मातरम से कराया। कैंप में जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग, सोनिया छाबड़ा, नितिन सचदेवा, श्वेता सचदेवा, नमन गर्ग, निधि गर्ग, विशाल जालान, चित्रा मित्तल, हेमलता बंसल, कामना मित्तल, मोहित गर्ग आदि का सहयोग रहा। औषधि मिश्रित सामग्री की हवन धूनी से नगर परिक्रमा की

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीबीनगर : वातावरण की शुद्धि के उद्देश्य व संक्रमण जन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर में हवन का आयोजन का औषधि मिश्रित सामग्री की धूनी से नगर में परिक्रमा की गई।

    बजरंग दल के तत्वावधान में संक्रमण से बचाव व वातावरण की शुद्धि के लिए प्राचीन पारंपरिक प्रक्रिया के अनुरूप हवन का आयोजन किया गया। आहुति में औषधि मिश्रित हवन सामग्री का प्रयोग किया गया। बजरंग दल के जिला सह संयोजक तनुज शर्मा ने बताया कि हवन में शास्त्रों में वर्णित हवन सामग्री का प्रयोग किया गया। इससे वातावरण शुद्ध हो संक्रमण जन्य कारकों का नाश हो। हवन धूनी बीबी बुद्ध नाथ की कुटी से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई। इस अवसर पर पवन सैनी, शानू चौधरी, सुनील लोधी, नरेश प्रजापति, जतिन कौशिक, प्रशांत शर्मा व रोबिन रुड़कीवाल आदि रहे।