बुल- 19, ईश्वर की भक्ति से होता है पापों का नाश : आचार्य शिवदत्त भारद्वाज
डिबाई के मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा वाचक आचार्य शिवदत्त भारद्वाज ने श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान करने हुए भागवत कथा से जुड़े कई प्रसंगों का वर्णन किया। इस दौरान काफी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद रहे।

बुलंदशहर, टीम जागरण। डिबाई के मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा वाचक आचार्य शिवदत्त भारद्वाज ने श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान करने हुए भागवत कथा से जुड़े कई प्रसंगों का वर्णन किया। इस दौरान काफी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद रहे।
नगर के छोटा बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में श्री खाटू श्याम बाबा की मुर्ति स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार शाम को मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन कथा वाचक आचार्य शिवदत्त भारद्वाज ने श्री कृष्ण के चरित्र से जुड़े कई प्रसंगों को वर्णन किया। कहा कि श्रीमद भागवत कथा को सुनने वाले लोग भवसागर से तर जाते है उनके दुख एवं कष्टों का नाश होता है। कथा के दौरान आचार्य शिवदत्त भारद्वाज ने भागवत से जुड़े कई प्रसंग का विधिवत वर्णन करते हुए उनके महत्व को बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि श्री कृष्ण ने कहा है कि कभी भी किसी से भेदभाव न करें अमीर गरीब कुछ नही होता सब ईश्वर की रचना है इसलिए भूलकर भी किसी के साथ भेदभाव न करें। जब भी समय मिले ईर्श्वर का गुणगान करें क्योंकि ईर्श्वर की सच्ची भक्ति से ही मनुष्य का उद्धार होता है। कथा के दौरान सुदामा चरित्र का सुन्दर वर्णन किया गया। आचार्य शिवदत्त भारद्धाज ने कथा के बीच बीच में भगवान के भजनों को सुनाया जिसे सुन श्रद्धालु झूमने लगे। इस मौके पर कथा वाचक आचार्य शिवदत्त भारद्वाज, मंदिर के पुजारी पंडित हरप्रसाद भारद्वाज, कथा के यजमान देवराज सिंह व पूनम सिंह सहित अशोक कुमार, पीएन शर्मा, ललित कर्णवाल, विक्की राजपूत, डिजीटल साउंड से गोपाल बाबू सहित काफी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालुजन मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।