Bulandshahr News: हादसे में 40 मिनट से इलाज को तड़प रहे घायलों के लिए देवदूत बने डिप्टी कलक्टर देवेंद्र सिंह
Bulandshahr Road Accident News In Hindi देवदूत बन पहुंचे डिप्टी कलक्टर ने 40 मिनट से तड़प रहे घायलों को भिजवाया अस्पताल। जहां सभी लोग हादसे के बाद इधर उधर देखकर जा रहे थे। तभी वहां से गुजर रहे डिप्टी कलक्टर रुके और उन्होंने एंबुलेंस को काल किया। वहां रुककर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। पुलिस को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश है।

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के अनूपशहर-बुलंदशहर रोड पर रोरा गांव के निकट बाइक और कार की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार घायलों को तड़पता छोड़ फरार हो गया। निजी कार्य से अनूपशहर जा रहे डिप्टी कलक्टर ने देवदूत बन एंबुलेंस बुलवाकर पुलिस की मदद से 40 मिनट से सड़क पर तड़प रहे घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों की गंभीर हालत को देख हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
मारुति वैन ने मारी बाइक में टक्कर
शिकारपुर थाना क्षेत्र के सुरकुरू गांव निवासी 20 वर्षीय आर्यन पुत्र विकास अपने साथी अमित पुत्र सत्यवान बाइक पर सवार होकर गांव से रोरा जा रहे थे। बुलंदशहर-अनूपशहर रोड पर रोरा के निकट सामने से आ रही मारुति वैन ने बाइक में टक्कर मार दी। चालक गाड़ी को लेकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि गंभीर रूप घायल दोनों युवक सड़क पर 40 मिनट तक तड़पते रहे लेकिन किसी राहगीर ने उनकों अस्पताल पहुंचाना जरूरी नहीं समझा। बुलंदशहर से अनूपशहर जा रहे डिप्टी कलक्टर देवेंद्र सिंह ने अपनी गाड़ी रूकवा ली। उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस बुला कर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। डाक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत को देख हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल भिजवा दिया है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -आदित्य बंसल,प्रशिक्षु आइपीएस/ प्रभारी कोतवाली जहांगीराबाद

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।