Bulandshahr News: सड़क के बीचों-बीच बने गहरे गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता, रात के समय ज्यादा खतरनाक
जहांगीराबाद-अहार मार्ग पर चरौरा के पास गहरे गड्ढे ग्रामीणों के लिए मुसीबत बने हैं। रात में दिखाई न देने से दुर्घटनाएँ हो रही हैं। पहले लोकनिर्माण विभाग ने मरम्मत की थी पर गंदे पानी की निकासी न होने से सड़क फिर धंस गई। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की पर समाधान नहीं हुआ। 10 जून से बाबा खड़क सिंह गुरुद्वारे पर मेला शुरू होगा।

संवाद सूत्र, अहार (बुलंदशहर)। जहांगीराबाद-अहार मुख्य सड़क पर बीचो-बीच चरौरा पंचायत सचिवालय के पास बने गहरे गड्ढे ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। सड़क पर दिनभर बड़ी संख्या में वाहनों व आम लोगों का आना-जाना लगा रहता है। रात के समय गड्ढे दिखाई नहीं देने से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।
ग्रामीणों को कहना है कि गड्ढे से कई लोग चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीण भीम,अंकित, संजीव,नरेश, सुरेश चंद,सुंदर सिंह आदि ने बताया कि वह भी कई बार इस गड्ढे से बचे हैं। क्योंकि दिन के समय में तो यह गड्ढे दिखाई दे जाते है, लेकिन रात के समय में इनका पता नहीं चलता और लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढे को करीब दो माह पहले लोकनिर्माण विभाग ने इस गड्ढ़ों को भरवा दिया था। बस्ती के गंदे पानी की निकासी न होने के कारण घरों का पानी सड़क पर आना शुरू हो गया, जिससे सड़क धंस गई और फिर से यहां गड्ढा बन गया।
रात के समय बढ़ जाती है अधिक परेशानी
ग्रामीणों का कहना है कि गहरे गड्ढों के कारण रात के समय वाहन चालकों की परेशानी अधिक बढ़ जाती है। रात के समय सड़क पर रोशनी की उचित व्यवस्था नहीं है। वहीं वाहनों की लाइटों में गड्ढे स्पष्ट दिखाई नहीं देते है।
इसलिए कई बार दोपहिया वाहन चालक गड्ढे में गिरकर हादसे का शिकार हो चुके हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी सड़क में बने गड्ढ़ों को भरवाने की मांग की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
आगामी दस जून से आरंभ होगा बाबा खड़क गुरुद्वारे पर मेला
अहार स्थित बाबा खड़क सिंह गुरुद्वारा पर आगामी दस जून से एक विशाल मेले का आयोजन होने जा रहा है।जिसमे देश,विदेश से लाखों श्रधालुओं इसी मार्ग से होकर गुरुद्वारे पहुंचते है। अगर समय रहते मार्ग की मरम्मत नही हुई तो कोई बड़ा हादसा होने की संभावना है। सेवादार सुधीर चौधरी ने संबंधित विभाग से सडक में बने गड्ढ़ों को जल्द भरवाने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।