डीएवी के छात्र का आइआइटी जम्मू में चयन
डीएवी डिग्री कालेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कालेज के बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र का आइआइटी जम्मू में चयन होने पर सम्मान से नवाजा गया।

बुलंदशहर, टीम जागरण। डीएवी डिग्री कालेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कालेज के बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र का आइआइटी जम्मू में चयन होने पर सम्मान से नवाजा गया। प्राचार्य डा. राजेश शर्मा ने चयन पर छात्र का उत्साहवर्धन किया। कहा कि छात्र दीपांकर सिंह ने कालेज का नाम रोशन किया है जो कि महाविद्यालय के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने छात्र को इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। केश कुमार निषाद को मिली पीएचडी की उपाधि
औरंगाबाद: अगौता ब्लाक क्षेत्र के जनसेवक इंटर कालेज पवसरा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात केश कुमार निषाद ने हिन्दी विषय जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा यूनिवर्सटी से 5 मार्च वर्ष 2022 को पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। हालांकि केश कुमार निषाद उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ की पटटी तहसील के गांव छतौना के मूल निवासी हैं। उधर सहायक अध्यापक को पीएचडी की उपाधि मिलने पर शनिवार को इंटर कालेज पवसरा के प्रधानाचार्य रविशंकर तिवारी, प्रबंधक कर्णवीर सिरोही, पूर्व प्रधानाचार्य राजेश भारद्वाज, हरीशचंद पटेल, रघुवीर सिंह, सुशील कुमार, मुनेश वर्मा, नवजीत सिंह, सिद्धार्थ, गौरव चौहान, भावना कुमारी आदि शिक्षकों ने उक्त शिक्षक को मिठाई खिलाकर बधाई दी है। डा. इंदु शर्मा अध्यक्ष और डा. रेनू अग्रवाल चुनीं सचिव
बुलंदशहर : डीएवी डिग्री कालेज में शिक्षक संघ का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष एवं सचिव पद पर महिला शिक्षकों पर साथियों ने भरोसा जताया है। सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर डा. इंदु शर्मा एवं सचिव पद पर डा. रेनू अग्रवाल को चुना है। नवचयनित पदाधिकारियों ने शिक्षक हित में कार्य करने की बात कही।
इस दौरान नवचयनित अध्यक्ष डा. इंदु शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के खोए हुए सम्मान को वापस पाने के लिए संघर्ष किया जाएगा। जबकि नवचयनित सचिव डा. रेनू अग्रवाल ने शिक्षक हितों को सर्वोपरि रखते हुए संगठन हित में कार्य करने की बात कही। साथ ही उपाध्यक्ष पद पर डा. योगेश चंद्र यादव, सहसचिव पद पर डा. नवीश कुमार, कोषाध्यक्ष पर डा. अमित रंजन, संगठन के प्रवक्ता के रूप में डा. संतोष यादव को चुना गया। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य पद पर डा. अंजू दुबे, डा. सत्यकांत आर्य, डा. अल्माज जहां का चयन किया गया। इस दौरान डा. अंशु सिंह, डा. अंजू गर्ग, डा. प्रवीण कुमार यादव, डा. राजीव सिरोही, डा. बृजेश कुमार, डा. संजीव कुमार, डा. मिलेदार मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।