Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद ने ग्रामीणों से पूछा- योजनाओं का लाभ मिल रहा या नहीं? जवाब सुनकर रह गए हक्के-बक्के

    बुलंदशहर के सांसद डॉ. भोला सिंह ने दानपुर में विकास कार्यों की समीक्षा की। ग्रामीणों ने योजनाओं के प्रति असंतोष जताया जिसके बाद सांसद ने अधिकारियों को समस्याओं का जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। बैठक में पेंशन आवास संबंधी आवेदन लिए गए और गर्भवती महिलाओं को फल वितरित किए गए। सांसद ने सरकार का उद्देश्य प्रत्येक गांव को आधुनिक बनाने का बताया।

    By Pradeep Sharma Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 26 Jul 2025 06:09 PM (IST)
    Hero Image
    सांसद ने ग्रामीणों से पूछा, योजनाओं का लाभ या नही, ग्रामीणों ने जताया असंतोष

    संवाद सूत्र, दानपुर। नगर में शनिवार को बुलंदशहर सांसद डा. भोला सिंह विकास कार्य व विभिन्न विभागों में क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा के लिए दानपुर गांव पहुंचे। अधिकारियों ने समीक्षा बैठक का आयोजन नगर के शांति गार्डन में किया था। इसमें ग्रामीण और जिले और ब्लाक के अधिकारी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीप प्रज्वलन के साथ समीक्षा बैठक शुरू हुई। प्राथमिक विद्यालय न. 1 की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत किया। समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए सांसद डा. भोला सिंह ने कहा कि सरकार का मकसद प्रत्येक गांव को माडर्न बनाने का है। इसीलिए केंद्र और राज्य सरकार तमाम योजनाएं चलाकर प्रत्येक गांव का विकास कराने मेो लगी हैं।

    इन योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी के लिए जनप्रतिनिधि समय समय पर गांव में पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 में दानपुर सांसद आदर्श गांव चयनित हुआ था। तभी से गांव में अनेक योजनाएं संचालित है, आपको इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं।

    इस पर अधिकतर ग्रामीणों ने असंतोष व्यक्त किया। ग्रामीणों में असंतोष देख उन्होंने अधिकारियों का हिदायत देते हुए कहा कि ग्रामीणों की कोई समस्या दरकिनार न हो, जल्द प्रत्येक समस्या का निस्तारण कराया जाए। बैठक में पेंशन, आवास समेत विभिन्न समस्याओं के आवेदन लिए गए। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने उत्पादों के स्टाल लगाए।

    गर्भवती महिलाओं को फलों का वितरण किया गया। बैठक का संचालन मवासी सिंह ने किया। बैठक में बीडीओ मुकेश कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. नवल किशोर, पशु चिकित्साधिकारी डा. सतेंद्र कुमार, बीईओ यशपाल सिंह, ब्लाक प्रमुख आनंद लोधी, रमेश प्रधान, रामचंद्र प्रधान, पवन प्रधान, नेत्रपाल सिंह, पिंटू लोधी आदि मौजूद रहे।