Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंगशाला नाइट में हुआ डांस धमाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2022 09:22 PM (IST)

    जेएनएन बुलंदशहर जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में मेरठ के रंगशाला स्कूल आफ डांस एंड ड्रामा द्वारा आयोजित रंगशाला नाइट में डांस का खूब धमाल मचा।

    Hero Image
    रंगशाला नाइट में हुआ डांस धमाल

    जेएनएन, बुलंदशहर : जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में मेरठ के रंगशाला स्कूल आफ डांस एंड ड्रामा द्वारा आयोजित रंगशाला नाइट में डांस का खूब धमाल मचा। गुरुवार की शाम रंगशाला नाइट में सर्वप्रथम गणेश वंदना की प्रस्तुति देकर आयोजन का आगाज किया गया। इसके बाद डांसरों ने घातक फिल्म के गाने दिल दिल ट्रेडिशनल सांग आयो रे म्हारो ढोलना जैसे गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। गायक बबली किशोर एवं मिस्टर शान ने कई सुपरहिट गीतों पर प्रस्तुतियां दी। रंगशाला के कलाकार हर्षित मालिक में मेरा जूता है जापानी गाने पर बेहतरीन डांस प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया। देश में चल रहे अंतर्जातीय युद्ध के ऊपर एक शानदार नाट्य प्रस्तुत किया गया। इसमें लोगों को आपस में लड़ाई न करके प्रेम से रहने का संदेश दिया गया। इस नाट्य में डायरेक्टर अरविद मालिक ने स्वयं मुख्य भूमिका निभाई। कलाकारों में भव्या राजपूत, हर्षित मालिक, सलमान, विकास, अनुज, शिवा, प्रिया, झलक, ऐश्वर्या, जैक्लीन आदि ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन ओशियन बैंड ने बांधा समां, गीतों की धुनों पर झूमे श्रोता

    बुलंदशहर :

    जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में देर रात ओपन स्टेज पर इंडियन ओशियन बैंड के कलाकारों ने प्रस्तुति दी। दिल्ली से आए कलाकारों ने बालीवुड के गीतों को बैंड की धुन और स्वर से जीवंत किया। करीब दो घंटे चले इस कार्यक्रम में श्रोता ओपन स्टेज परिसर में जमे रहे और कालाकारों की प्रतिभाओं को सराहा।

    जिला प्रदर्शनी में आयोजित हुए इंडियन ओशियन बैंड का शुभारंभ जिलाधिकारी सीपी सिंह, एसएसपी संतोष कुमार सिंह, सीडीओ अभिषेक पांडेय, एडीएम प्रशासन डॉ. प्रशांत कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व ब्रजेश कुमार मिश्र, एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट मीनू राणा, एसडीएम सदर मोनिका सिंह आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कलाकारों ने 'देश मेरा रंगरेज है बाबू.., गीत से शुरुआत की। जैसे ही गीत की शुरुआत हुई पंडाल में बैठे श्रोताओं ने तालियां बजाकर बैंड कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद आजा तेनु अखिया उड़ीक दिया.., तू किसी रेल सी गुजरती है, में थड़ थड़ाता हूं..., ओ रे थम जा की कुदरत हंस पड़ेगा.., मन कस्तूरी रे, जग दस्तूरी रे, बात हुई न पुरी रे..., आदि सुनाकर दर्शकों की फरमाइश पूरी की। दर्शकों के साथ-साथ अतिथि दीर्घा भी खाली रहने से कार्यक्रम जल्दी समाप्त हो गया। इस दौरान खुर्जा एसडीएम लवी त्रिपाठी, मुकीम आजाद, प्रदर्शनी सहायक नीरज कंसल, प्रदर्शनी सहायक राम किशोर शर्मा, प्रदर्शनी सहायक दारा शिकोह और प्रदर्शनी सहायक ओम प्रकाश शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।