Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    202 मिले संक्रमित, 149 हुए स्वस्थ्य

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jan 2022 10:22 PM (IST)

    लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमित बढ़ रहा है। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 202 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 149 संक्रमित स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं। हालांकि जिले में स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 22819 पहुंच गई है। जबकि कुल एक्टिव केस 1521 है और कुल 24586 संक्रमित हो चुके हैं।

    Hero Image
    202 मिले संक्रमित, 149 हुए स्वस्थ्य

    बुलंदशहर, जेएनएन। लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमित बढ़ रहा है। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 202 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 149 संक्रमित स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं। हालांकि जिले में स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 22819 पहुंच गई है। जबकि कुल एक्टिव केस 1521 है और कुल 24586 संक्रमित हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर रफ्तार पकड़ रही है। जिसकी चपेट में जिला आ रहा है। रोजाना स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है। शनिवार को आई रिपोर्ट में सबसे अधिक संक्रमित बुलंदशहर में मिले हैं। जिनकी संख्या 64 है। दूसरे नंबर पर खुर्जा में 32 लोगों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। तीसरे नंबर पर सिकंदराबाद में 21 संक्रमित मिले हैं। इसके बाद डिबाई में 12, शिकारपुर और बीबी नगर में दस-दस, अरनियां और दानपुर में आठ-आठ, स्याना-ऊंचा गांव में पांच-पांच, गुलावठी में नौ के संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अन्य ब्लाकों में लोगों की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। वहीं, एसीएमओ डा. रोहताश यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। टीकाकरण कराने के साथ मास्क और शारीरिक दूरी का पालन कराना होगा। तभी संक्रमण से स्वयं के साथ दूसरों की रक्षा कर सकते हैं।

    जिले में 20552 को लगा राहत का टीका

    बुलंदशहर : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। रविवार को बरसात होने का असर टीकाकरण पर पड़ा। ऐसे में कुछ केंद्रों पर टीका लगवाने वालों की संख्या काफी कम रही। जिले में 20552 को राहत का टीका लगाया गया। जबकि 391 को बूस्टर डोज लगाई गई।

    कोरोना संक्रमण की बढ़ती संभावना को देख सतर्कता बरती जा रही है। जिले भर में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मैदान में उतरी हुई है। केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। हालांकि रविवार को भी बरसात एवं बढ़ी ठंड की वजह से टीकाकरण कराने केंद्रों पर कम ही लोग पहुंचे। जिसके चलते 15 से 18 वर्ष की आयु वाले 1234 किशोरों को, 18 से अधिक आयु वर्ग वालों में पहली डोज 6624 लोगों को लगाई गई। जबकि दूसरी डोज लगवाने वाले 12303 लोग शामिल रहे। इसके अलावा बूस्टर डोज लगवाने वालों में 391 लोग शामिल रहे। वहीं, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राकेश चंद्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।