Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुर्गा कढ़ाई में ज्‍यादा हो गया गर्म तो 'लाल' हुआ स‍िपाही, फालोवर पर बरसाए थप्पड़ और फ‍िर...

    पीड़ित का आरोप है कि गुरुवार की रात देहात स्वाट टीम में तैनात सिपाही जितेंद्र यादव नशे की हालत में पहुंचे और साथ लाए मुर्गे को कढ़ाई में गर्म करने को कहा। कुलदीप पांडेय ने कढ़ाई में मुर्गा गर्म कर दिया। आरोप है कि जितेंद्र यादव ने मुर्गा अधिक गर्म होने पर जल जाने से तमतमा उठा और फालोवर पर थप्पड़ बरसा दिए।

    By Raju Malik Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 12 Jan 2024 08:55 PM (IST)
    Hero Image
    सिपाही ने मुर्गे को लेकर फालोवर की जमकर पिटाई की और तान दी पिस्टल।

    संवाद सहयोगी, बुलंदशहर। कुख्यातों को गिरफ्तार और बड़ी वारदातों का राजफाश करने को जनपद में दो स्वाट टीम बनाई गई है। दोनों ही पुलिस लाइन में तमाम सुख सुविधाओं के साथ तैनात हैं। देहात स्वाट टीम में तैनात सिपाही ने शराब के नशे में फालोवर की जमकर पिटाई की और पिस्टल तान दी। पीड़ित फालोवर का कुसूर सिर्फ इतना था कि मुर्गा कढ़ाई में अधिक गर्म हो गया और उसे खाने के लिए सिपाही को इंतजार करना पसंद नहीं था। पीड़ित फालोवर शुक्रवार की देर शाम सिपाही की नजरों से बचते हुए एसएससपी आवास पर पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस लाइन में तैनात फालोवर कुलदीप पांडेय निवासी हरदोई ने बताया कि वह और उसका भाई संदीप पांडे पुलिस लाइन में फालोवर पद पर हैं। चार दिन पूर्व कुलदीप का बड़ा भाई संदीप पांडेय अवकाश पर गया था। देहात स्वाट टीम प्रभारी के निर्देश पर वह भाई की एवज में टीम का खाना बना रहा है।

    मुर्गा अधि‍क गर्म पर 'लाल' हुआ स‍िपाही, फालोवर पर थप्पड़ बरसाए

    पीड़ित का आरोप है कि गुरुवार की रात देहात स्वाट टीम में तैनात सिपाही जितेंद्र यादव नशे की हालत में पहुंचे और साथ लाए मुर्गे को कढ़ाई में गर्म करने को कहा। कुलदीप पांडेय ने कढ़ाई में मुर्गा गर्म कर दिया। आरोप है कि जितेंद्र यादव ने मुर्गा अधिक गर्म होने पर जल जाने से तमतमा उठा और फालोवर पर थप्पड़ बरसा दिए।

    यह भी पढ़ें: UP News; जीजा के घर रह रही पत्नी ने युवक के साथ जाने से किया इनकार, पति ने उठाया ऐसा कदम कि पत्नी ने खाे दिया आपा

    स‍िपाही ने तान दी प‍िस्‍टल

    पीड़ित का आरोप है कि सिपाही ने लाइसेंसी पिस्टल निकालकर उस पर तान दिया। फालोवर की चीख पुकार सुनकर अन्य सिपाही दौड़कर रसोई में पहुंचे और बमुश्किल उसे छुड़ाया। एसएसपी श्लोक कुमार ने सीओ सिटी को मामले की जांच सौंप दी है।

    यह भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर बहुत देर से बैठे थे देवर और भाभी, पुलिस आई तो करने लगे यह हरकत; थाने लाकर खुल गया राज