कांग्रेस प्रत्याशी सहित तीन ने किया नामांकन
्रजनपद की सदर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सहित तीन ने बुधवार को नामांकन किया। अब तक कुल चार प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं ...और पढ़ें

बुलंदशहर, जेएनएन। जनपद की सदर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सहित तीन ने बुधवार को नामांकन किया। अब तक कुल चार प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। जिसमें एक निर्दलीय है। उधर, गुरुवार को रालोद और सपा गठबंधन के प्रत्याशी भी अपना नामांकन फार्म जमा कराएंगे। पदाधिकारी नामांकन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसके अलावा प्रत्याशी के साथ आने वाली समर्थकों की भीड़ रोकने के लिए तहसील परिसर में भारी संख्या में फोर्स तैनात रहा।
सदर सीट के उपचुनाव की तस्वीर अब साफ हो चुकी है और सभी दलों के प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं। उपचुनाव में मैदान मारने के लिए सभी दलों ने गुणा-गणित भी शुरू कर दिया है। ऐसे में बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी सुशील चौधरी ने भी अपने समर्थकों के साथ तहसील पहुंचकर नामांकन फार्म दाखिल कर दिया। सुशील के साथ राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी से पृथ्वीराज सिंह ने भी नामांकन किया। जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी राहुल कुमार ने भी नामांकन फार्म जमा कराया। नामांकन के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने किसानों की समस्याओं के निदान, अपराध नियंत्रण आदि की बात कही। बुधवार को हुए तीन नामांकन के बाद अब कुल नामांकन करने वालों की संख्या चार हो गई है। इससे पहले बसपा प्रत्याशी ने नामांकन किया था। जबकि कुल 32 लोगों ने नामांकन फार्म तहसील से प्राप्त किया है। उधर, तहसील परिसर में समर्थकों की संख्या को काबू करने के लिए बुधवार को भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा और यहां आने वाले हर व्यक्ति की तलाशी के बाद ही तहसील के अंदर जाने की अनुमति दी गई।
---
आज गठबंधन के प्रत्याशी करेंगे नामांकन
राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के प्रत्याशी प्रवीण कुमार तेवतिया गुरुवार की दोपहर तहसील परिसर में पहुंचकर अपना नामांकन फार्म जमा कराएंगे। इसके लिए बुधवार को दिनभर पार्टी पदाधिकारी तैयारी में जुटे रहे। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी द्वारा शुक्रवार को नामांकन करने की उम्मीद है, हालांकि अभी इस संबंध में भाजपा पदाधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं।
----
सदर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बसपा, कांग्रेस और राजपा सहित चार प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। नामांकन के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है।
- आशीष कुमार सिंह, आरओ, एसडीएम सदर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।