छह मांगों पर सशर्त सहमति, टीएचडीसी में निर्माण शुरू
आखिरकार किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुए टीएचडीसी प्रकरण को लेकर छह मांगों पर आपसी सहमति बन गई है।
बुलंदशहर, जेएनएन: आखिरकार किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुए टीएचडीसी प्रकरण को लेकर छह मांगों पर आपसी सहमति बन गई है। इसके बाद टीएचडीसी में कार्य शुरू हो गया है। हालांकि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिल जाता है, तब तक किसान अपना धरना जारी रखेंगे।
खुर्जा तहसील क्षेत्र के गांव दशहरा, दशहरी, जहानपुर, रुकनपुर और ऊंचागांव की लगभग 1250 एकड़ भूमि को थर्मल पावर प्लांट के लिए अधिग्रहित किया गया है। भूमि के उचित मुआवजे समेत कई मांगों को लेकर किसान धरना-प्रदर्शन करते आ रहे हैं और उन्होंने निर्माण कार्य रोक रखा था। इसमें छह बिंदुओं पर प्रशासन और किसानों के बीच आपसी समझौता हो गया। किसानों और प्रशासन के बीच हुए आपसी समझौते के बाद टीएचडीसी के प्लांट में कार्य बाउंड्रीवाल के अंदर शुरू हो गया है। इतना ही नहीं प्रशासन ने दो माह के अंदर किसानों को उनकी समस्याओं का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है। उधर किसानों का कहना कि अगर दो महीने में मुआवजा नहीं बढ़ा तो फिर से काम बंद करा दिया जाएगा। इस मौके पर एडीएम रविद्र कुमार, एसडीएम सदानंद गुप्ता, सीओ गोपाल सिंह, अरनियां एसओ विवेक शर्मा, टीएचडीसी जीएम एसपी सिंह, रामबाबू सिंह, कैलाश प्रधान, राजकुमार सिंह, कुलदीप, सोनू, ईश्वर चंद, भानु प्रकाश, प्रेमपाल, कन्हैया, गोविद चौहान, समरजीत सिंह आदि मौजूद रहे। .......
इन बिदुओं पर बनी सहमति:
-किसानों पर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लिया जाए।
-मुआवजे के संबंध में जो भी समस्या है उसमें किसानों का पूर्ण सहयोग टीएचडीसी करे।
- अंतिम सहमति बनने पर प्लांट की बाउंड्रीवाल के कार्य रोक।
- प्लांट में प्रभावित किसान और उसके बच्चे को रोजगार में प्राथमिकता दी जाए।
-उचित मुआवजे नहीं मिलने तक प्लांट में किसान अपना धरना जारी रखेंगे।
-धरने के दौरान किसान सामान्य निर्माण कार्य में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।
बोले किसान
कई मांगों पर प्रशासन और टीएचडीसी से सशर्त आपसी सहमति बनी हैं। उचित मुआवजे की मांग को लेकर हमारा धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
-कैलाश प्रधान, किसान। जिन किसानों की जमीनों का अधिग्रहण हुआ है। उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी पॉवर प्लांट में मिलनी चाहिए। वहीं उचित मुआवजा भी शीघ्र दिया जाए।
-समरजीत सिंह, किसान। जिन किसानों पर मुकदमें दर्ज किए गए थे, उनको वापस करने की प्रशासन से सहमति बनी है। मुकदमों को जल्द वापस करने का प्रशासन ने आश्वासन दिया है।
-सतीश चौहान, किसान। टीएचडीसी में बाउंड्रीवाल के अंदर कार्य करने की सहमति बनी है। जब तक उचित मुआवजा नहीं मिल जाता है, हम अपना धरना-प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे।
-रामबाबू चौहान, किसान। इन्होंने कहा..
किसानों से कई मुद्दों को लेकर वार्ता की गई थी। जिसमें किसान सहमत हो गए है और उसके बाद टीएचडीसी का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
-रविद्र कुमार, एडीएम बुलंदशहर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।