जिले में सीएम के आगमन की तैयारी को जुटे अफसर
जेएनएन बुलंदशहर जिले के दौलतपुर क्षेत्र में सीएम की प्रस्तावित जनसभा स्थल को लेकर तैयारी तेज हो गई हैं। आला अफसर जनसभा स्थल की व्यवस्थाओं को दुरस्त कराने में जुटे हैं। लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं। जनसभा स्थल से विद्युत लाइन हटाने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है।

जेएनएन, बुलंदशहर : जिले के दौलतपुर क्षेत्र में सीएम की प्रस्तावित जनसभा स्थल को लेकर तैयारी तेज हो गई हैं। आला अफसर जनसभा स्थल की व्यवस्थाओं को दुरस्त कराने में जुटे हैं। लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं। जनसभा स्थल से विद्युत लाइन हटाने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है।
डिबाई विधान सभा के गांव दौलतुपर में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की 27 दिसंबर को जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। बुधवार को डीएम और एसएसपी की ओर से दिए निर्देशों पर अधीनस्थों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, जिले की सड़कों पर लगे डिवाइडरों की रंगाई- पुताई की जा रही है। जनप्रतिनिधि एवं भाजपा के नेता जनसभा को सफल बनाने में लगे हैं। बुधवार को डीएम सीपी सिंह ने एसएसपी संतोष कुमार सिंह के साथ सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिग, हैलीपेड, मंच, पार्किंग निरीक्षण किया। जनप्रतिनिधियों से जनसभा स्थल पर तैयारियों के बारे में सुझाव में लिए। लोक निर्माण विभाग को जन सभा स्थल को समतलीकरण कराएं जाने, हैलीपेड व मंच तैयार करने के साथ ही बैरिकेडिग कर लोगों के बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। हैलीपेड तैयार करने के लिए जनसभा स्थल पर विद्युत लाइन हटाने के निर्देश दिए। वहीं लोक निर्माण विभाग को जिले में परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के लिए शिलापट को अलग से मंच तैयार कर उस पर लगाने के निर्देश दिए थे। जिस पर काम तेजी से शुरू हो गया है।
सभा को एतिहासिक बनाने को नेताओं ने शुरू किया जनसंपर्क
बुलंदशहर: क्षेत्र के दौलतपुर गांव पर मुख्यमंत्री के आने की सूचना ने क्षेत्रीय लोगों में उत्साह भर दिया है। लोग मुख्यमंत्री को सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं भाजपा नेताओं ने सभा को एतिहासिक बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी हैं। पार्टी से टिकट मांगने वाले प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के साथ गांवों में पहुंचकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। उनके द्वारा लोगों को सभा में पहुंचने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं। गुरूवार को डिबाई सीओ वंदना शर्मा ने अधिकारियों के साथ सभा स्थल का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पुलिस कर्मियों की तैनाती के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह से समीक्षा की। बीते बुधवार को जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी संतोष कुमार ने इस स्थान का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थ कर्मचारियों को तैयारियों के लिए निर्देशित किया था। इस निरीक्षण के बाद से ही लोगों ने यह मान लिया है कि मुख्यमंत्री सभा संबोधन के लिए जरुर आएंगे। बता दें कि 27 दिसंबर को भाजपा की जन विश्वास यात्रा दानपुर होती हुई इस सभा स्थल पहुंचेगी। इससे पूर्व दानपुर के मुख्य चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ता इस यात्रा का स्वागत करेंगे। उन्होंने यात्रा के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके अलावा जिले के विधायक, मंत्री और पदाधिकारी सभा स्थल पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।